Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल्ली-सांह मार्ग जल्द होगा चकाचक

    संवाद सहयोगी मैहला लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर के तहत आती सड़कों को चकाचक करने क

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    डल्ली-सांह मार्ग जल्द होगा चकाचक

    संवाद सहयोगी, मैहला : लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर के तहत आती सड़कों को चकाचक करने की कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में जिन सड़कों की बाइंडिग की गई थी। दूसरे चरण में उन सड़कों की मेटलिग व टारिग का कार्य कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनिवि भरमौर मंडल के अधीन आते डल्ली-सांह मार्ग वर्ष 2016 से निर्माणाधीन था, लेकिन कई वर्षो तक कार्य लंबित चला आ रहा था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले इस मार्ग की कुल दूरी करीब साढ़े पांच किलोमीटर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से तय की गई निर्माणाधीन वर्ष की बात की जाए तो यह मार्ग 2018 में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। तीन वर्षो तक लंबित रहने वाले इस मार्ग के कार्य को लेकर लोग स्थानीय विधायक जियालाल कपूर से मिले और सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर को आदेश जारी किए। आदेश मिलने के उपरांत अधिशाषी अभियंता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जो अब अंतिम स्तर तक पहुंच चुका है। डल्ली-सांह मार्ग का काम कई वर्षो से कछुआ चाल से चल रहा था। मैंने खुद इसका जायजा लिया और इस निर्माण कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए।

    जियालाल कपूर, विधायक विधानसभा क्षेत्र भरमौर। डल्ली-सांह सड़क मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबे समय से प्रस्तावित था। पांच किलोमीटर 400 मीटर तक बनने वाले इस सड़क मार्ग पर कुल 3.50 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। शीघ्र ही मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

    संजीव महाजन, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर।