Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिसूचना के बावजूद नहीं मिला नियमितीकरण का तोहफा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सूत्र, चुवाड़ी : स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त कर्मचारियों

    अधिसूचना के बावजूद नहीं मिला नियमितीकरण का तोहफा

    संवाद सूत्र, चुवाड़ी : स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त कर्मचारियों को दस वर्ष बीत जाने के बाद नियमितीकरण का तोहफा नहीं मिल पाया है। हालांकि सरकार की ओर से डेढ़ वर्ष पूर्व दस वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण इस वर्ग के कर्मचारियों का नियमित होने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। विभागीय कारगुजारी को लेकर कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला सचिव पंकज शर्मा का कहना है कि एक ओर सरकार तीन वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित कर रही है। दूसरी ओर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी विभागीय कारागुजारी के चलते कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अब राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। सरकारी आदेशों के बाद भी सेवाएं नियमित न होने से उन्हें महंगाई के इस दौर में परिवार की देखभाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी सेवाओं को नियमित करने को लेकर प्रभावी कदम न उठाए गए तो उन्हें मजबूरन कडे़ कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें