चंबा आइटीआइ ने जीती वालीबाल प्रतियोगिता
बट्ट आइटीआइ बोंखरी मोड़ में सोमवार से चल रही अंतर आइटीआइ जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न खेल मुकाबले हुए।

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बट्ट आइटीआइ बोंखरी मोड़ में सोमवार से चल रही अंतर आइटीआइ जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न खेल मुकाबले हुए। बट्ट आइटीआइ के प्राचार्य परवेज अली बट्ट ने बताया की मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबाल के छठे मुकाबले में राजकीय आइटीआइ लचोड़ी ने राजकीय आइटीआइ सलूणी को हराया। वालीबाल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय आइटीआइ चंबा ने राजकीय आइटीआइ गरनोटा को हराया व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय आइटीआइ लचोड़ी ने बट्ट आइटीआइ बोंखरीमोड़ को पराजित किया। जबकि वालीबाल के फाइनल मुकाबले में राजकीय आइटीआइ चंबा ने राजकीय आइटीआइ लचोड़ी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
बैडमिंटन के पहले मुकाबले में जीवन लक्ष्य आइटीआइ राजपुरा ने राजकीय आइटीआइ लचोड़ी को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में गुरु तेग बहादुर आइटीआइ बालू ने राजकीय आइटीआइ भरमौर को हराया। बैडमिंटन के तीसरे मुकाबले में बट्ट आइटीआइ खुशनगरी ने राजकीय आइटीआइ लचोड़ी को हराया।
खो-खो के पहले मुकाबले में बट्ट आइटीआइ बोंखरीमोड़ ने राजकीय आइटीआइ गरनोटा को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में गुरु तेग बहादुर आइटीआइ बालू ने राजकीय आइटीआइ लचोड़ी को हराया, तीसरे मुकाबले में राजकीय आइटीआइ सलूणी ने मिलेनियम आइटीआइ सरू को हराया। चौथे मुकाबले में बट्ट आइटीआइ खुशनगरी ने राजकीय आइटीआइ छतराड़ी को हराया। खो-खो के पांचवें मुकाबले में बट्ट आइटीआइ बोंखरीमोड़ ने राजकीय आइटीआइ चंबा को पराजित किया। जबकि खो-खो के छठे मुकाबले में राजकीय आइटीआइ भरमौर ने गुरु तेग बहादुर आइटीआइ बालू को हराया। वहीं खो-खो के सातवें मुकाबले में राजकीय आइटीआइ सलूणी ने जीवन लक्ष्य आइटीआइ राजपुरा को पराजित किया। जबकि बट्ट आइटीआइ बोंखरीमोड़ राजकीय आइटीआइ भरमौर को हराकर खो-खो के पहले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता बनी। बट्ट आइटीआइ के प्राचार्य परवेज अली बट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 10 जून को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।