Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे वाहनों के लिए साच पास बहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 04:34 PM (IST)

    चंबा मुख्यालय को पांगी से जोड़ने वाले साच पास को लोक निर्माण विभाग द्वारा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। स

    छोटे वाहनों के लिए साच पास बहाल

    संवाद सहयोगी, पांगी : चंबा मुख्यालय को पांगी से जोड़ने वाले साच पास को लोक निर्माण विभाग द्वारा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी है कि साच पास से वाहन ले जाते समय गति को सीमित रखें। साच पास छोटे वाहनों के लिए बहाल होने के बाद पांगी घाटी के लोगों में खुशी की लहर है। क्योंकि, अब वे फिर से चंबा मुख्यालय इस शॉर्टकट मार्ग से पहुंच सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारिक तौर पर 15 अक्टूबर को पांगी वाया साच पास मार्ग यातायात के लिए बंद हो चुका है। बावजूद इसके लोग साच पास से चंबा व पांगी के बीच सफर करते हैं। लोगों की सरकार से यह मांग भी रहती है कि कम से कम यह मार्ग 30 नवंबर तक अधिकारिक तौर पर खुला रहना चाहिए। कुछ दिन पहले दर्रे पर बर्फबारी के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी लेकिन उसके बाद लगातार मौसम साफ बना रहा। मौसम के मिजाज को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को बहाल करने का काम तत्काल शुरू कर दिया और इसे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया।

    मार्ग पर बर्फ और पानी जमने से फिसलने का खतरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही खतरनाक है। ऐसे में लोनिवि ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। साच पास में बर्फबारी होने से पांगी के लोगों का घाटी से बाहर आने जाने का दूसरा नजदीकी रास्ता वाया पदरी जोत ही रहता है। ऐसे में सरकार और लोक निर्माण विभाग का प्रयास रहता कि जब तक मौसम साफ रहे तब तक साच पास को बहाल रखा जाए। स्थानीय लोगों अश्वनी कुमार, सुमीत कुमार ज्ञाचंद, सेसर चंद, गोपाल चंद, भाग सिंह, कांता कुमारी, रीना कुमारी, देवी, गुड्डी देवी, कमलेश कुमारी, प्रेम राज, तारा चंद, देस राज ने कहा कि सरकार को साच पास को 30 नवंबर तक सरकारी तौर पर खुला रखना चाहिए।

    -------

    मौसम के मिजाज को देखते हुए साच पास को बहाल कर दिया गया है। विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कड़ाके की ठंड में कड़ी मेहनत करके लोगों की सहूलियत को देखते हुए दर्रे को यातायात के लिए बहाल किया है। लोगों से आह्वान है कि मौसम साफ होने पर ही आवाजाही करें।

    -जीत सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग।