Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावी नदी महोत्सव में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 07:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाताचंबा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में 22 और 23 दिसंबर को राव

    Hero Image
    रावी नदी महोत्सव में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

    जागरण संवाददाता,चंबा : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में 22 और 23 दिसंबर को रावी नदी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बचत भवन चंबा में महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जिला के सभी विभाग, नगर परिषद, चंबा शहर के साथ लगती पंचायतें, हितधारक और स्वयंसेवी संस्थाएं रावी नदी महोत्सव में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित बनाएंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य रावी नदी के संरक्षण व स्वच्छता के लिए जनभागीदारी के महत्व पर जोर देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावी नदी महोत्सव के तहत रावी नदी में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और साथ लगते क्षेत्र से प्लास्टिक व ठोस कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाएगा। रावी नदी महोत्सव में स्कूलों व कालेज के छात्रों में पेंटिग, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए कि स्वच्छता रैलिया निकाली जाएं।

    रावी नदी महोत्सव का आगाज 22 दिसंबर को चंबा शहर व शहर के साथ लगती ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी के आयोजन से किया जाएगा। 23 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक संबंधित पंचायतें ,विभिन्न विभाग , हितधारक और स्वयंसेवी संस्थाएं चिह्नित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाएंगे और उसके उपरांत दोपहर बाद चंबा चौगान में शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।

    उन्होंने कहा कि शाम को मंजरी गार्डन और परेल में आरती का आयोजन भी किया जाएगा। वन विभाग द्वारा महोत्सव के दौरान चिनार के पौधे भी रोपित किए जाएंगे। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और हितधारकों द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए। 24 दिसंबर को बचत भवन में पुरस्कार वितरण समारोह भी किया जाएगा जिसमें जो विद्यार्थी पेंटिग ,नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता के विजेता होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, अध्यक्ष पंचायत समिति चंबा गुरुदेव ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, कमांडेंट होमगार्ड अरविद चौधरी, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग रणजीत चौधरी,उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा चंद्रवीर सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार चंद चाढक, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner