Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला में साक्षी, नारा लेखन में प्रियंका अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 05:31 PM (IST)

    संवाद सहयोगी चंबा राजकीय महाविद्यालय चंबा में वाणिज्य विभाग के इकोविजन सोसायटी के तत्वावधान

    Hero Image
    चित्रकला में साक्षी, नारा लेखन में प्रियंका अव्वल

    संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा में वाणिज्य विभाग के इकोविजन सोसायटी के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिव दयाल शर्मा भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान करवाई गई पेंटिग प्रतियोगिता में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी शर्मा ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सचिन ने दूसरा व बीकाम तृतीय वर्ष की काजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने प्रथम, बीकाम द्वितीय वर्ष के कुमार आर्यन ने दूसरा व बीएससी तृतीय वर्ष की सुदीक्षा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इकोविजन सोसायटी की प्रभारी डा. शेली महाजन ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान को मनाते हुए प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कालेज प्राचार्य डा. शिव दया ने कहा कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वागीण एवं समग्र विकास में सहायक होती हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छ भारत के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग खुले में कचरा न फेंके व हमारा वातावरण हरा भरा व स्वच्छ बन सके। यहीं नहीं आधुनिक भारत के सर्वागीण विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता के प्रति लोगों में एक परस्पर आदत बनाना सभी की जिम्मेवारी है। अंत में प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्राचार्य की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. हेमंत पाल, डा. मनेश वर्मा, डा. शेली महाजन, डा. तेज सिंह, डा. विदुषी शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर अविनाश सहित अन्य मौजूद रहे।