Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने की घोषणा से लोग खुश

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 04:55 PM (IST)

    बनीखेत में सरकारी कालेज खोले जाने की घोषणा पर मिशन एजुकेशन संगठन सहित स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने की घोषणा से लोग खुश

    संवाद सहयोगी, बकलोह : बनीखेत में सरकारी कालेज खोले जाने की घोषणा पर मिशन एजुकेशन संगठन सहित स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। संगठन महासचिव ओम प्रकाश आजाद ने कहा कि संगठन की ओर से पिछले तीन साल से सरकार के समक्ष बनीखेत क्षेत्र में सरकारी कालेज की मांग की जा रही थी। मंच पर मुद्दे को उठाया गया। मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा किए जाने से अब जल्द ही यहां पर कालेज खुलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 26 पंचायतों में सर्वप्रथम सर्वे किया गया, जिसमें पाया कि अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे सरकारी कालेज न होने के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसके बाद इन सभी पंचायतों से ग्रामसभा के प्रस्ताव इकट्ठा किए जिसमें सरकारी कालेज की मांग को पारित करवाया गया। इन सभी प्रस्तावों के साथ-साथ संगठन द्वारा मांगपत्र संलग्न करके मुख्यमंत्री से मांग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम तथा उपायुक्त के माध्यम से अनेक बार ज्ञापन सौंपे गए। मंत्री, विधायकों एवं जनमंच के माध्यम से भी संगठन द्वारा आवाज उठाई गई। मुख्यमंत्री ने घोषणा करके इन तमाम 26 पंचायतों के बच्चों को लाभांवित किया है। आजाद ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर आभार व्यक्त करेगा। साथ ही क्षेत्र के लिए एक आधुनिक अस्पताल खोलने की भी मांग उठाई जाएगी, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों का हर तरह से उपचार हो सके। दूसरी मांग सरकारी आइटीआइ की रहेगी।