मेडिकल कालेज में आने वाले हर मरीज की होगी कोरोना जांच
मेडिकल कालेज चंबा में आने वाले हर मरीज की अब कोरोना जांच होगी। टेस्ट रैट मशीन पर किए जाएंगे।

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कालेज चंबा में आने वाले हर मरीज की अब कोरोना जांच होगी। टेस्ट रैट मशीन पर किए जाएंगे। इसके बाद ही मरीज का इलाज किया जाएगा। यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।
इससे पहले महज खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे। पंजीकरण केंद्र पर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। मरीज से सबसे पहले उसकी बीमारी के बारे में पूछा जा रहा था। यदि मरीज यह बताता है कि उसे खांसी, बुखार या जुकाम है तो उसे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा जा रहा था। जबकि अन्य मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं थी। मेडिकल कालेज चंबा में हर दिन करीब एक हजार ओपीडी होती है। मरीजों की हमेशा लंबी कतारें लगी रहती हैं। इन मरीजों में कोविड लक्षणों वाले मरीज भी पहुंचते हैं। ऐसे में मेडिकल कालेज प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
---------
हर दिन संक्रमित हो रहे 40 से 80 लोग
जिला चंबा में हर दिन कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 40 से 80 के बीच रह रही है। वहीं कोविड अस्पताल में भी करीब 10 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में 386 आक्सीजनयुक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चंबा, चुवाड़ी और डलहौजी में 1400 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट चल रहे हैं। वर्तमान समय में जिला में एक्टिव केस की संख्या करीब 366 है। कोरोना का अधिक प्रभाव न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सतर्कता डोज लगाने व कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। मेडिकल कालेज चंबा में करीब 600, चुवाड़ी में 50, डलहौजी में 75 और डलहौजी में 50 आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था है। 2500 आक्सीजन कंस्ट्रेटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के हेल्थ सेंटरों में उपलब्ध हैं।
---------
मेडिकल कालेज चंबा में आने वाले सभी मरीजों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती जा रही है।
-डा. रमेश भारती, प्राचार्य मेडिकल कालेज चंबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।