खुशखबरी! पठानकोट-चंबा हाईवे पर भट्टी नाला में में नहीं लगेगा जाम, पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू
चंबा में पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भट्टी नाला के पास लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए 180 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 48 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं और टेंडर प्रक्रिया जारी है। पुल बनने से वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।
संवाद सहयोगी, चंबा। पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भट्टी नाला के समीप लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलने वाली है। भट्टी नाला के समीप निर्मित होने वाले 180 मीटर लंबे डबल लेन पुल को लेकर टेंडर प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी टेक्निकल बिड प्रक्रिया जारी है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। करीब 36.43 करोड के उक्त कार्य को लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। टेक्निकल बिड 14 जुलाई को खुलेगी। इसके बाद ही कार्य प्राप्त करने वाली कंपनी के बारे में पता चल सकेगा।
उक्त पुल के निर्माण को लेकर करीब 48 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। भट्टी नाला के पास पुल का निर्माण होने से उक्त जगह हर रोज लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। साथ ही वाहन चालकों सहित लोगों के लिए सफर भी काफी सुगम होगा। बीते कुछ वर्षों से चंबा मुख्यालय में पहुंचने वाले वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यही कारण है कि तंग मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
चंबा में गाड़ियों की संख्या भी दो से तीन गुना बढ़ गई है। जिस कारण सड़कों पर भी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है। लिहाजा अगर कहीं पांच से सात मिनट तक मार्ग बंद हो जाता है, तो पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। सुल्तानपुर के साथ भट्टी नाला में भी मार्ग काफी तंग है।
उक्त तंग जगह पर एक तरफ से आ रही गाड़ियों को निकलने तक दूसरी तरफ से आ रहे वाहनों को खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान अगर किसी आगे निकलने की होड़ में बीच में खड़ी घुसा दी तो फिर लंबा जाम लग जाता है। लिहाजा वाहन चालकों के अलावा सभी लोग उक्त जगह पर पुल की मांग कर रहे थे। लेकिन अब इस पुल निर्माण की आस जगी है।
चंबा मुख्यालय के साथ लगते भट्टी नाला में डबल लेन पुल का निर्माण करने को लेकर प्रक्रिया जारी है। मैंने इस विषय को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद सरकार ने पुल निर्माण के लिए 48 करोड़ की राशि को मंजूरी दी है।आने वाले समय में भट्टी नाला में जाम नहीं लगेगा।
-नीरज नैयर, विधायक चंबा सदर।
भट्टी नाला के समीप लगता है जाम
वर्तमान समय में पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर भट्टी नाला के समीप हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि, यहां पर मार्ग काफी तंग है। मार्ग इतना तंग है कि एक समय में महज एक वाहन ही गुजर सकता है। यही कारण है कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से यहां पर एक पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है, जो कि जाम की स्थित से निपटने को लेकर कार्य करता है।
लेकिन, कई बार वाहन चालकों की गलती से लंबा जाम भी लग जाता है, जिसे बहाल करने के लिए पुलिस कर्मी के भी पसीने छूट जाते हैं। कई बार तो आगे निकलने के चक्कर में बीच में गाड़ी घुस रहे वाहन चालकों की बजह से दो-दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगता है।
जिसे खुलने में भी काफी समय लग जाता है। सुबह के समय लगने वाले इस जाम से स्कूली छात्रों के अलावा सरकारी व निजी कर्मचारी भी लेट हो जाते हैं। उक्त जगह पर हर दिन लग रहे जाम से हर कोई परेशान हैं। लिहाजा जब तक उक्त जगह पर पुल का निर्माण नहीं किया जाता, समस्या बढ़ती जाएगी।
पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर भट्टी नाला में बनने वाले पुल निर्माण को लेकर टेक्निकल बिड 11 जुलाई तक जारी रहेगी, जो कि 14 जुलाई को खुलेगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुल निर्माण की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा।
-मीत शर्मा, अधिशाषी अभियंता एनएच मंडल चंबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।