चंबा के सुल्तानपुर में राहगीर को टक्कर मार ऊपर से गुजर गई बस, बाल-बाल बची जान
चंबा के सुल्तानपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। एक राहगीर सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी एक बस ने मोड़ काटते हुए उसे टक्कर मार दी। राहगीर नीचे गिर गया लेकिन गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और लोग इसे चालक की लापरवाही बता रहे हैं।

संवाद सहयोगी, चंबा। चंबा के सुल्तानपुर में वीरवार को एक हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार वीरवार को सुल्तानपुर चौक के समीप एक वर्कशाप के समीप से मुख्य मार्ग किनारे एक राहगीर गुजर रहा था। इस दौरान पीछे से आई एक बस उक्त स्थान से मोड़ काटती हुई वर्कशाप के भीतर आने लगी।
इसी बीच यहां से गुजर रहा एक राहगीर बस का धक्का लगने से नीचे गिर पड़ा। इसका सीसीटीवी फुटेज का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखते ही लोगों की सांस अटक गई।
दरअसल, जिस समय बस ने मोड़ काटा तो वहां से गुजर रहा राहगीर धक्के के साथ नीचे गिर पड़ा। पहले तो लगा कि उक्त राहगीर का बचना मुश्किल है। लेकिन, जब बस थोड़ा आगे बढ़ी तो बस से नीचे गिरा व्यक्ति उठ खड़ा हुआ। बहरहाल, लोग इसे चालक की लापरवाही मान रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।