होली से गौरीकुंड जाने की राह हुई आसान, हेली टैक्सी सेवा शुरू; एक तरफ की यात्रा में देना होगा इतना किराया
उत्तर भारत की मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब भरमौर के साथ होली से गौरीकुंड के लिए भी हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। बुधवार को पहली उड़ान होली से गौरीकुंड के लिए हुई जिसमें 12 भक्तों ने लाभ उठाया। पहले यह सुविधा केवल भरमौर से गौरीकुंड के लिए ही थी। होली से गौरीकुंड का एक तरफ़ का किराया 4995 रुपये है।

संवाद सहयोगी, होली। उत्तर भारत की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों को भरमौर के साथ होली से गौरीकुंड (मणिमहेश) के लिए भी हेली टैक्सी सुविधा शुरू हो गई है। बुधवार को हेली टैक्सी ने पहली बार होली से गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी।
पहले दिन 12 शिवभक्तों ने सुविधा का लाभ उठाया। इससे पहले भरमौर से गौरीकुंड के लिए ही हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होती थी। मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होने के कारण कई शिवभक्त हेली टैक्सी सुविधा से वंचित रह जाते थे।
होली से गौरीकुंड के लिए दो कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। एक तरफ का किराया 4995 रुपये प्रति सवारी है। दोनों तरफ का किराया 9990 रुपये है। होली से मिलने वाली हेली टैक्सी सेवाओं के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी टिकट मिलेगा। हेली टैक्सी के माध्यम से भरमौर से गौरीकुंड तक का ट्रैक दोनों तरफ पांच से सात मिनट में तय हो जाता है। जबकि होली से गौरीकुंड तक आने-जाने में 14 से 15 मिनट का समय लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।