Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार बारिश की वजह से चंबा में भूस्खलन के खौफ के साये में पूरा गांव, उपायुक्त से लगाई समाधान की गुहार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:22 PM (IST)

    चंबा के धिमला पंचायत के तीन गांव भूस्खलन के खतरे से जूझ रहे हैं। हाल ही में पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर भूस्खलन रोकने की गुहार लगाई है ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके।

    Hero Image
    धिमला के तीन गांवों में भूस्खलन का खतरा, ग्रामीणों में दहशत (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, चंबा। विकास खंड मैहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धिमला के तीन गांव कलेला, कलवारा और धिमला भूस्खलन के गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति के कारण ग्रामीण न तो दिन में चैन से रह पा रहे हैं और न ही रात को अच्छी नींद ले पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कलेला गांव में पत्थर गिरने से दो महिलाओं की दुखद मृत्यु हुई, जिससे गांव के लोग पूरी तरह से भयभीत हैं। परेशान ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। त्रिलोचन महादेव मंडल के अध्यक्ष पवन भारद्वाज की अगुवाई में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि इन तीनों गांवों को भूस्खलन का गंभीर खतरा है।

    हाल की लगातार बारिश ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है, जिसके कारण यहां प्रतिदिन पत्थर गिरने और पहाड़ी दरकने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से भूस्खलन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

    इस अवसर पर मनीष कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुजल कुमार, किशोरी लाल, अमित कुमार और तिलक राज सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।: