Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में भारी बारिश से मकान को खतरा, लोगों को सता रहा भूस्खलन का डर; प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:07 AM (IST)

    चंबा जिले के जतरून गांव में भारी बारिश के कारण अंजू कुमारी का मकान खतरे में है। मकान के पास का डंगा गिरने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अंजू कुमारी ने बताया कि 13 अगस्त को भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने इस मकान को बचाने के लिए उन्होंने प्रशासन और सरकार से मुआवजे और सुरक्षा कार्य की मांग की है।

    Hero Image
    तेज वर्षा से जतरून गांव में गिरा डंगा, मकान को पैदा हुआ खतरा

    संवाद सहयोगी, चंबा। जिला चंबा के उपमंडल भटियात के तहत आने वाले जतरून गांव में तेज वर्षा के कारण अंजू कुमारी के मकान परिसर में लगा डंगा गिर गया है, जिस कारण मकान को खतरा पैदा हो गया है। अंजू कुमारी ने बताया कि गत 13 अगस्त को तेज वर्षा के चलते मकान के आगे का डंगा गिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से हर दिन मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि भटियात क्षेत्र में हद दिन तेज वर्षा हो रही है। अंजु देवी ने बताया कि उसके अलावा घर में आय का कोई साधन नहीं है। वह एक निजी स्कूल में चपरासी का काम करती है।

    यह मकान मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बना है, जिसको अब खतरा पैदा हो चुका है। अंजू कुमारी ने प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि उसे हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए तथा सुरक्षा संबंधी कार्य करवाया जाए, ताकि उसे कुछ हद तक राहत मिल सके।