चंबा के बनीखेत में आर्मी कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर गिरा देवदार का पेड़, हाईवे जाम होने से बीच में फंसी गाड़ी
डलहौजी में भारी बारिश के कारण बनीखेत के पास भूस्खलन हुआ जिससे एक विशाल देवदार का पेड़ एनएच पर गिर गया। इससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया और विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं जिससे बिजली गुल हो गई। एनएच प्राधिकरण ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाकर यातायात बहाल किया। मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों और स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। उपमंडल डलहौजी में सोमवार रात से मंगलवार तड़के तक मूसलाधार बरसात हुई। इसी बीच मंगलवार तड़के करीब चार बजे बनीखेत में आर्मी कॉलोनी के समीप पहाड़ी पर भूस्खलन होने से देवदार का एक बड़ा पेड़ एनएच पर आ गिरा।
जिससे कि एनएच अवरूद्ध हो गया। वहीं, पेड़ की चपेट में आने से बनीखेत कस्बे की मुख्य विद्युत् लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कि कस्बे में बिजली भी गुल हो गई। गनीमत रही कि वयस्तत रहने वाले एनएच पर घटना के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था।
बीच रास्ते में फंसे यात्री
एनएच अवरूद्ध होने से विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले वाहन यहां फंस गए। जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही एनएचपीसी चौक से वाया पद्दर चौगान मार्ग से होकर होती रही।
हालांकि, पद्दर चौगान मार्ग संकरा होने से बनीखेत बाजार में यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मगर वाहन चालकों ने सुझबुझ का परिचय दिया और वाहन यहां से गुजरते रहे।
उधर, एनएच प्राधिकरण को पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी मिलने पर एनएच के अधिकारियों द्वारा फौरन मौका पर मशीनरी व आरे के साथ कर्मचारी भेजे गए।
पेड़ गिरने से मुख्य विद्युत् लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से बिजली व्यवस्था बाधित हुई थी। जिसके बाद कर्मचारी विद्युत् लाइनों की मरम्मत में जुट गए थे। कुछ क्षेत्रों में बिजली यवस्था बहाल कर दी गई है। जबकि शेष क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू कर दी जाएगी। प्रवीण कुमार, कनिष्ठ अभियंता विद्युत् परिषद उपमंडल बनीखेत।
मगर बड़े पेड़ को हटा पाना काफी मुश्किल था। सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक लगभग चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच प्राधिकरण के कर्मचारियों के द्वारा गिरे हुए पेड़ को काटने के बाद मशीनरी से हटवाकर एनएच पर यातायात व्यवस्था सुचारू करवा दी।
बड़े वाहनों के लिए एनएच बहाल होने पर विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं जिला में रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं दूध, ब्रेड, अंडे, सब्जियों व समाचार पत्रों के सप्लाई वाहन भी अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो सके।
बनीखेत में एनएच अवरूद्ध होने से कुछ स्कूलों की बसें भी यहां फंस गई थी। जिससे कि विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए करीब एक से डेढ़ घंटे तक बसों का इन्तजार करना पड़ा।
पेड़ गिरने से एनएच अवरूद्ध होने की जानकारी मिलते ही कर्मचारी व मशीनरी मौका पर भेज कर एनएच को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। मगर बड़े पेड़ को हटाने में समय लग गया। घंटों की मेहनत से पेड़ को हटवाकर सुबह 10 बजे एनएच पर यातायात व्यवस्था बहाल करवा दी गई थी। -राहुल ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता, एनएच प्राधिकरण, उपमंडल बनीखेत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।