Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन, चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत; झील में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे घर

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:39 PM (IST)

    भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन होने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब और हिमाचल प्रदेश के निवासियों के रूप में हुई है। वे मणिमहेश डल झील में स्नान करके लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को भरमौर लाया जा रहा है।

    Hero Image
    हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन, दो श्रद्धालुओं की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, भरमौर। मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार को भूस्खलन हो गया, जिस कारण इसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भूस्खलन रविवार सुबह के समय हड़सर से करीब नौ किलोमीटर ऊपर व दूसरे पड़ाव सुंदरासी के समीप हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र सरवन सिंह गोलवाल गोगरा होशियारपुर और शेखर चंद्र पुत्र देशराज गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। शवों को शाम को सिविल अस्पताल भरमौर लाया जा रहा था। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम आदि करवाने की औपचारिकताएं निपटाई जाएंगी।

    जानकारी के अनुसार उक्त दोनों श्रद्धालु मणिमहेश डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के बाद वापिस घर की और लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुंदरासी के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होना शुरू हो गया। उक्त दोनों श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए तथा उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    इस पर अन्य श्रद्धालुओं की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर तैनात रेस्क्यू टीम मेंबर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम के सदस्य शवों को लेकर भरमौर की ओर आ रहे थे।

    मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक हड़सर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर तीन हादसों में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन और एक श्रद्धालु की अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा चंबा-भरमौर एनएच पर कार के रावी नदी में गिरने से पंजाब के तीन श्रद्धालु की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

    हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार सवेरे सुंदरासी के पास भूस्खलन होने से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए सफर करें। सफर के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें, ताकि इस तरह की घटना न हो। -अभिषेक यादव, एसपी चंबा।