Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी न मिलने पर भूमि मालिक ने स्कूल पर जड़ा ताला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 09:38 PM (IST)

    नौकरी न मिलने पर भूमि मालिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुरेड के सभी कमरों में ताला लगा दिया। इस कारण बच्चों व शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा।

    Hero Image
    नौकरी न मिलने पर भूमि मालिक ने स्कूल पर जड़ा ताला

    संवाद सहोगी, चंबा : नौकरी न मिलने पर भूमि मालिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुरेड़ के सभी कमरों पर ताला जड़ दिया। इससे बच्चों के साथ शिक्षकों को भी खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा। स्कूल में एफए-वन की परीक्षाएं चल रही थीं लेकिन ताला लगा होने से नहीं हो पाईं। स्कूल में मिड-डे मील भी नहीं पका। इस कारण बच्चे दोपहर का भोजन खाए बिना छुट्टी के बाद घर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह बच्चे व व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो सभी कमरों में ताले के ऊपर जड़े ताले को देखकर हैरान हो गए। पूछताछ करने पर पता चला कि भूमि मालिक ने ताले लगाए हैं। शिक्षकों ने भूमि मालिक से ताले खोलने का आग्रह किया लेकिन उसने इन्कार कर दिया। जर्मो ने कहा कि भूमि देने के दौरान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन वर्षो बाद भी नहीं मिली और न ही अन्य सुविधा दी गई। अब उसके पास ताला लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

    ---------

    स्कूल के लिए भूमि देने वाले व्यक्ति ने स्कूल के कमरों में ताला लगा दिया था। इस कारण बच्चों व शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा। बच्चों का एफए-वन की परीक्षा भी नहीं हुई और न ही मिड-डे मील पका। इस कारण बच्चे भूखे ही छुट्टी के बाद घर लौटे।

    -संजू, प्रभारी, प्राथमिक पाठशाला हुरेड़।

    -------

    वर्ष 1962 में स्कूल को जमीन दी थी तो परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन इतने वर्षों बाद भी नहीं मिली। इस कारण मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है।

    -जर्मों, भूमि मालिक।

    ----------

    स्कूल में अंशकालिक वर्कर का एक पद है। इस पर वर्ष 2012 से पहले से महिला कर्मचारी तैनात है। वर्तमान में स्कूल में कोई पद स्वीकृत नहीं है। भूमि मालिक व्यक्ति से बात करनी चाही तो उसने इन्कार कर दिया। इस कारण पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

    -अजय जरयाल, अधीक्षक शिक्षा खंड हरदासुपरा।

    ---------

    स्कूल में ताला लगाने की शिकायत मिली है। मंगलवार को पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    -संजीव चौधरी, थाना प्रभारी चंबा।

    comedy show banner
    comedy show banner