केहर सिंह व प्रेम कुमार महामंत्री बनाए
भाजपा मंडल चुराह के मीडिया प्रभारी तेज सिंह ठाकुर ने बताय कि अनुसूचित ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चंबा : भाजपा मंडल चुराह के मीडिया प्रभारी तेज सिंह ठाकुर ने बताय कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल चुराह के अध्यक्ष इलम नेगी ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए केहर सिंह व प्रेम कुमार को महामंत्री मनोनीत किया। रमेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष योग राज, मोहन लाल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है। रविद्र कुमार, राकेश कुमार, मोहन लाल, मुकेश कुमार को सचिव, धारू राम को कोषाध्यक्ष, लोकेश कुमार को मीडिया प्रभारी, ईम सिंह को सह-मीडिया प्रभारी, महिद्र सिंह को आईटी का कार्यभार सौंपा गया है। अजय कुमार, राकेश कुमार, लोकी नंद, ज्ञान सिंह, रमेश कुमार, नेक चंद, चमन सिंह, मान सिंह, मदन लाल, सुरेश कुमार, तेज सिंह, होशियारा राम, योग राज, छान सिंह, दलीप सिंह को सदस्य मानोनीत किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।