Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन धारा मोबाइल हेल्थ वैन में घरद्वार मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 07:54 PM (IST)

    जीवन धारा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से जिला के दूरदराज दुर्गम व सुविधाअ

    Hero Image
    जीवन धारा मोबाइल हेल्थ वैन में घरद्वार मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

    संवाद सहयोगी, चंबा : जीवन धारा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से जिला के दूरदराज, दुर्गम व सुविधाओं के अभाव वाले क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वैन में एमबीबीएस चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, चालक व हेल्पर मौजूद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने शुक्रवार को चंबा में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा मोबाइल हेल्थ वैन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह कार्य करेगी। इसमें जरूरी दवाएं व अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। वैन को निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिग स्वास्थ्य विभाग करेगा। जरूरी दवाएं भी विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। वैन के माध्यम से रक्तचाप, मधुमेह, गर्भावस्था परीक्षण आदि महत्वपूर्ण टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वैन में ऑडियो व वीडियो चलाकर और पंफ्लेट बांटकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिले के दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह कदम काफी लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फिलहाल जिले को केवल एक वाहन प्राप्त हुआ है। भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर डा. करण हितैषी व दीपक जोशी भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner