हिमाचल में अमृतसर के युवक ने छात्रा पर किया चाकू से हमला, तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
चंबा में एक कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में अमृतसर के एक युवक को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी, अर्जुनवीर, छात्रा का पीछा कर रहा था और थाने के पास उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। एसपी चंबा ने रिमांड की पुष्टि की है।
-1761524498893.webp)
छात्रा पर चाकू से हमला करने का आरोपित रिमांड पर
संवाद सहयोगी, चंबा। चंबा शहर में शनिवार को कालेज की एक छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित पंजाब के अमृतसर निवासी युवक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उसे चंबा न्यायालय में पेश किया गया था। पुलिस अब आरोपित से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार अर्जुनवीर नामक युवक जो शहर के एक सैलून में काम करता है, छात्रा का पीछा करते हुए कालेज तक पहुंच गया था और उसे तंग करने लगा। जब छात्रा युवक से परेशान हो गई, तो उसने पुलिस लाइन चंबा में स्थित महिला थाने की ओर रुख किया।
महिला थाने के निकट पहुंचते ही युवक ने अचानक छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने आरोपित को तीन दिन की रिमांड मिलने की पुष्टि की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।