चंबा के भरमौर में फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू
चंबा जिला प्रशासन ने भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं को चंबा लाया जा रहा है जहाँ से उन्हें मुफ्त में उनके गंतव्य तक पहुृंचाया जा रहा है। बुधवार को भी 90 श्रद्धालुओं और 4 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया था जबकि 112 श्रद्धालुओं को बसों से पठानकोट भेजा गया।

जागरण संवाददाता, चंबा। भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने वीरवार सुबह 7 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर द्वारा निःशुल्क चंबा लाया जा रहा है, जहां से उन्हें आगे गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से निःशुल्क की गई है।
बुधवार को भी प्रशासन ने राहत कार्य करते हुए 90 श्रद्धालुओं और चार मरीजों को एयरलिफ्ट किया था। इसके अलावा 112 श्रद्धालु, जो पैदल भरमौर से निकलकर चंबा पहुंचे थे, उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से निशुल्क पठानकोट भेजा गया।
प्रशासन का कहना है कि किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से निकाले जा रहे श्रद्धालुओं को जहां तत्काल राहत मिल रही है, वहीं पैदल आने वालों के लिए बसों की व्यवस्था से उनके घर तक पहुंचने का रास्ता भी आसान हो गया है।
भरमौर में फंसे किसी भी श्रद्धालु को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। आज सुबह 7 बजे से हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क चंबा लाया जा रहा है और यहां से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाए। -मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त चंबा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।