Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलहौजी के होटलों में 50 फीसद एडवांस बुकिंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 06:43 PM (IST)

    विशाल सेखड़ी डलहौजी पर्यटन नगरी डलहौजी के लिए अक्टूबर व नवंबर का महीना पर्यटन व्यवसाय के

    Hero Image
    डलहौजी के होटलों में 50 फीसद एडवांस बुकिंग

    विशाल सेखड़ी, डलहौजी

    पर्यटन नगरी डलहौजी के लिए अक्टूबर व नवंबर का महीना पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से अच्छा गुजरने वाला है। त्योहारी सीजन में पर्यटन नगरी डलहौजी पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार रहेगी, जिससे कोरोना संकट के चलते करीब सवा साल तक जबरदस्त मंदी झेलने वाले व्यवसायियों को राहत मिलेगी। वीकेंड पर शनिवार को काफी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक डलहौजी पहुंचे, जिससे कि पर्यटन नगरी के बाजार, चौक चौराहों सहित पर्यटक स्थल पंजपूला, लक्कड़मंडी, कालाटोप, खजियार, डैनकुंड, राक गार्डन देवीदेहरा व तलेरु बोटिग प्वाइंट पर खूब रौनक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन कारोबारियों की माने तो वीकेंड तो अच्छा रह ही रहा है, जबकि दशहरा पर्व व दीपावली के लिए पर्यटन नगरी डलहौजी के होटलों में बुकिग के लिए भी काफी ज्यादा इंक्वायरी आ रही है। दशहरा व नवंबर माह की दो तारीख से लेकर 20 नवंबर तक डलहौजी के होटलों में अभी से 50 प्रतिशत की अग्रिम बुकिग कंफर्म हो चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में अग्रिम बुकिग का यह आंकड़ा शत प्रतिशत हो जाएगा।

    15 से 18 नवंबर तक तलेरु बोटिग प्वाइंट पर ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप भी प्रस्तावित है। ऐसे में दीपावली के बाद भी बोट रेस चैंपियनशिप देखने का आनंद लेने के लिए देशभर के पर्यटक उत्सुक हैं और उक्त अवधी के लिए डलहौजी के होटलों में अग्रिम बुकिग भी करवा रहे हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप डलहौजी के पर्यटन व्यवसाय के लिए वरदान साबित होगी। दशहरा व नवंबर महीने में काफी ज्यादा बुकिग होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं और इस अवधी के दौरान डलहौजी व आसपास के पर्यटक स्थलों पर काफी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। डलहौजी पहुंच रहे सैलानी सुबह के समय आसपास के पर्यटक स्थलों पर घूमने का आनंद उठाने, साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेने सहित बाजारों में जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। वहीं डलहौजी के रेस्तरां, बाजारों व चौक चौराहों में लगे स्ट्रीट फूड के स्टाल पर तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

    दशहरा के लिए डलहौजी के होटल पूरी तरह के पैक हैं। वहीं नवंबर माह के लिए भी अभी से होटलों में 50 प्रतिशत अग्रिम बुकिग कंफर्म हो चुकी है। त्योहारी सीजन में डलहौजी का पर्यटन व्यवसाय काफी अच्छा रहेगा।

    हरप्रीत सिंह (मोनू), महासचिव होटल एसोसिएशन डलहौजी। वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं। वहीं दशहरा पर डलहौजी पूरी तरह से पैक है और दीपावली व ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप के मद्देनजर नवंबर माह के लिए भी काफी ज्यादा इंक्वायरी होने के साथ ही 20 नवंबर तक 50 प्रतिशत के करीब होटलों में अग्रिम बुकिग हो चुकी है।

    करन मोंगा, उपाध्यक्ष होटल एसोसिएशन डलहौजी।