Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Fire Incident: चंबा के साहो बाजार में बड़ा अग्निकांड, कपड़ों की दुकानाें सहित मेडिकल स्‍टोर जला

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 09:44 AM (IST)

    Chamba Fire Incident हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शनिवार अल सुबह भयानक अग्निकांड हुआ है। चंबा का साहो बाजार आग की चपेट में आ गया। यहां आग लगने से चार दुकानें जल गईं। अग्निकांड में कपड़ों की दुकानों सहित मेडिकल स्‍टोर भी आग की चपेट में आ गया।

    Hero Image
    जिला चंबा के साहो बाजार में दुकानों में लगी आग।

    चंबा/साहो, जागरण टीम। Chamba Fire Incident, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भयानक अग्निकांड हुआ है। बताया जा रहा है चंबा के साहो बाजार में चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। सुबह चार बजे से पहले यह हादसा हुआ है। इस अग्निकांड में कपड़ों की दुकानों सहित मेडिकल स्‍टोर भी आग की चपेट में आ गया। तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अन्‍य दुकानों को भी नुकसान की सूचना है। नरेश महाजन पुत्र जगदीश महाजन निवासी साहो की तीन दुकानें जलकर खाक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्‍पताल परिसर भी बिल्‍कुल साथ

     दुकानों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर भी महज 20 फीट की दूरी पर है। दुकानों में लगी आग की लपटों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी खतरा पैदा हो गया था। यहां अस्‍पताल में कुछ मरीज उपचाराधीन थे। आग की अचानक उठती लपटों को देखकर वह भी सहम गए।

    पुलिस व प्रशासन मौके पर

    एसडीएम चंबा मौके पर पहुंचे व नुकसान का आकलन किया। आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस भी मौके पर है व आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

    पुलिस जांच कर रही है : डीएसपी

    डीएसपी हेडक्‍वार्टर चंबा अजय कपूर ने कहा साहो में दुकानों को आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता के साथ जांच कर रही है।

    पीडि़तों को मुआवजे की मांग

    साहो पंचायत प्रधान पूजा शर्मा ने कहा साहो बस स्‍टैंड में आग की चपेट में आने से तीन दुकानें जली हैं। इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है। प्रशासन से मांग है कि प्रभावितों को उचित राहत प्रदान की जाए।

    आग लगने की जांच हो रही

    एसडीएम चंबा अरुण कुमार का कहना है घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे। आग कैसे लगी है। इसकी पूरी गहनता के साथ जांच की जा रही है।