Chamba News: सिहुंता में बाप-बेटे ने युवक के सिर व गर्दन पर किए तेजधार हथियार से वार, गंभीर हालत में टांडा रेफर
चंबा के सिहुंता में आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर और गर्दन पर गहरे जख्म ...और पढ़ें

जिला चंबा के सिहुंता में एक वारदात हुई है। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, चुवाड़ी (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सनसनीखेज वारदात हुई है। पुलिस थाना सिहुंता के तहत क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसके सिर और गर्दन पर गहरे जख्म आए हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने पुलिस को दिया बयान
घटना 18 दिसंबर की शाम करीब सात बजे की है। शिकायतकर्ता हरनाम सिंह पुत्र कर्ण देव सिंह, निवासी गांव रियाणी डाकघर गरनोटा, तहसील सिहुंता ने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय रियाणी रोड पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। माहौल सामान्य था, लेकिन तभी अचानक वहां यशवंत सिंह और उसका बेटा अभय पहुंच गए।
पीड़ित का आरोप है कि दोनों बाप-बेटे ने पहले तो उसे घेर लिया और उसका रास्ता रोक दिया। इससे पहले कि हरनाम कुछ समझ पाता देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने पिटाई शुरू कर दी।
पीछे से तेजधार हथियार से किया वार
हरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि हाथापाई के दौरान आरोपितों में से एक ने पीछे से उसकी गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर किसी तेजधार हथियार से जोरदार हमला किया। हमला इतना सटीक और घातक था कि हरनाम लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
हमले के बाद फरार हो गए आरोपित
प्रत्यक्षदर्शियों और दोस्तों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावर वहां से भाग निकले। जाते-जाते आरोपितों ने हरनाम को सरेआम जान से मारने की धमकी भी दी।
गहरे घाव के कारण हुआ बेसुध
वारदात के तुरंत बाद घायल हरनाम सिंह को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। सिर और गर्दन के पिछले हिस्से में गहरा घाव होने के कारण वह बेसुध हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे तुरंत हायर सेंटर टांडा रेफर कर दिया।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
फिलहाल घायल का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस वारदात के बाद गरनोटा और रियाणी क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष और दहशत का माहौल है। शाम के समय सार्वजनिक सड़क पर इस तरह के जानलेवा हमले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
बाप-बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज
सिहुंता पुलिस ने हरनाम सिंह के बयान के आधार पर यशवंत सिंह और उसके बेटे अभय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि हमले के पीछे की मुख्य वजह क्या थी और हमला करने के लिए किस विशेष हथियार का इस्तेमाल किया गया था।
सिहुंता थाना के अंतर्गत मारपीट और तेजधार हथियार से हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल करवा लिया है और शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
-विजय कुमार सकलानी, पुलिस अधीक्षक, चंबा।
यह भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: क्रिसमस से पहले हिमाचल के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी, रोहतांग और शिंकुला में फाहों के बीच झूमे सैलानी
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: हाई कोर्ट के निर्णय पर टिकी निगाहें, क्यों बनी है टकराव की स्थिति; आखिर कब होंगे चुनाव?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।