विकास कार्यों में पिछड़ा चंबा स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसे बना नंबर वन, 115 आकांक्षी जिलों में पाया पहला स्थान
Chamba News आकांक्षी जिला चंबा को स्वास्थ्य क्षेत्र में पहला स्थान मिला है। राज्यपाल ने सीएमओ डॉ. विपिन ठाकुर को सम्मानित किया। यह सफलता विभागीय अधिकारियों चिकित्सकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। नीति आयोग से जिले को अब तक 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है

संवाद सहयोगी, चंबा। Chamba News, विकास कार्यों में पिछड़ा आकांक्षी जिला चंबा स्वास्थ्य व पोषण में नंवर वन रहा है। देशभर के 115 आकांक्षी जिलों में से चंबा को स्वास्थ्य व पोषण में बेहतर कार्य करने पर पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि के लिए महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन ठाकुर को सम्मानित किया है।
मिंजर मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन ठाकुर को आकांक्षी जिला के तहत चंबा में स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से लागू करने पर बधाई दी। साथ ही उन्हें शॉल, टोपी, चंबा थाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
वहीं आने वाले समय में भी स्वास्थ्य हित अन्य क्षेत्रों में इसी तरह के कार्यों की उम्मीद जताई, ताकि जिला चंबा आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर निकाल कर विकसित जिलों में गिना जाए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सदर विधायक नीरज नैयर, चुराह के विधायक डा. हंस राज, व डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर भी मौजूद रहे।
जनसहभागिता का परिणाम
यह उपलब्धि विभागीय अधिकारियों, सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समन्वित कार्य प्रणाली तथा जन सहभागिता का परिणाम है।जिसके लिए जिला की समस्त स्वास्थ्य टीम को बधाई की पात्र है। यह सफलता आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के अन्य मानक सूचकांकों में भी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए सभी स्वास्थ्य टीम बधाई की पात्र है।
-डा. विपिन ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।
अब तक जिला को मिल चुकी है 22 करोड़ की राशि
आकांक्षी जिला के तहत चल रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों की नीति आयोग हर वर्ष विभिन्न सेक्टरों में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। जिन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं, उन सेक्टरों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचागत विकास से संबंधित सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज़िला को मार्च 2019 से अब तक 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि नीति आयोग से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला को तीन करोड़ की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इस राशि को संबंधित सूचकांकों के तहत आधारभूत संरचना निर्माण एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत व्यय किया गया है। इसी तरह के प्रदर्शन पर भविष्य में भी प्रोत्साहन राशि मिलने की उम्मीद है।
आकांक्षी जिला में स्वास्थ्य क्षेत्र में ये चल रही गतिविधियां
आकांक्षी जिला चंबा में स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न तरह की गतिविधियां चल रही हैं। जिनमें राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम ,टीकाकरण कार्यक्रम,रा ष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा, एनसीडी तथा एचएमआईएस कार्यक्रम शामिल हैं। जनजातीय सहित दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन गतिविधियों का कार्यान्वयन बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। यही कारण है कि जिला चंबा ने आकांक्षी जिला के तहत स्वास्थ्य व पोषण में पहला स्थान हासिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।