Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल विधानसभा में गूंजा अनाथ बच्ची से दुष्कर्म का मामला, विधायक बोले- SP व DC से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:40 AM (IST)

    Himachal Pradesh Vidhan Sabha चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में अनाथ आश्रम में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठा। भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने दोषियों और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एडीजीपी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    अनाथ बच्ची से दुष्कर्म का मामला विधानसभा में गूंजा है। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Vidhan Sabha, जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के एक अनाथ आश्रम में पढ़ रही बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और अमानवीय व्यवहार का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गूंजा। भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से न केवल दोषियों के खिलाफ, बल्कि मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस गंभीर घटना की चर्चा पूरे इलाके में थी, ऐसे में संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी न होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने पहले जिला उपायुक्त और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी।

    सीएम बोले- एडीजीपी को दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत एडीजीपी को निर्देश जारी किए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता से संपर्क साधा और उसकी शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज की।

    दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी : शांडिल

    पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने भी मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: कोर्ट में पेशी के बाद कैदी को होटल में खाना खिलाने ले गई पुलिस और शातिर फरार, दुष्कर्म के 3 केस हैं दर्ज

    यह भी पढ़ें- Himachal: किराये के कमरे में मृत मिली महिला, पति से चल रहा था तलाक का केस, CCTV फुटेज ने खोले राज तो हुई गिरफ्तारी