सावधानी हटी, दुर्घटना घटी... एक चूक होने पर वाहन के खाई में गिरने का रहता है रिस्क, खतरनाक है ढलोग-कैहल सड़क मार्ग
डलहौजी के ढलोग-कैहल सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर की जरूरत है। यहां का तीखा मोड़ चालक के लिए बड़ी चुनौती रहता है। इससे बड़ी दुर्घटना की भी आशंका है। तीखे मोड़ वाली सडक़ पर चालक की मामूली सी चूक होने अथवा वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने पर वाहन के गहरी खाई में गिरने का भय बना रहता है

संवाद सहयोगी, डलहौजी। लोक निर्माण विभाग मंडल भटियात के तहत आने वाली ढलोग-कैहल सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर की दरकार है।
ज्ञात हो कि उक्त संकरे व तीखे मोड़ वाली सडक़ पर चालक की मामूली सी चूक होने अथवा वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने पर वाहन के गहरी खाई में गिरने का भय बना रहता है। सड़क किनारे सुरक्षा के लिहाज से क्रैश बैरियर ही जहां नहीं लगाए गए हैं। वहीं अधिक्तर स्थानों पर पैरापिट भी नहीं लगे हैं।
लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर कई ऐसे तीखे मोड़ हैं, जहां कि अचानक विपरित दिशा से वाहन आ जाने पर दूसरी ओर से आ रहे वाहन चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहने का भय लगा रहता है। यदि तीखे मोड़ पर चालक की मामूली सी चूक भी हो जाए तो बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है।
सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर जरूरी
विगत वर्षों में उक्त मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। करीब तीन वर्ष पहले भी उक्त मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि वाहन सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था।
लोगों का कहना है कि कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग से उक्त मार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थान चिंहित कर वहां सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की गई।
परंतु उनकी यह मांग आजतक अधूरी है। लोगों में केवल कुमार, अजू, विजय कुमार, रिशू, सुरेंद्र कुमार, सन्नी, जगदीश कुमार व संजय कुमार आदि ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से उक्त मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर दुर्घटना संभावित स्थान चिंहित कर वहां सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की है।
लोगों की उक्त मांग को विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। वहीं दुर्घटना संभावित स्थान चिंहित कर वहां सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर लगवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नरेंद्र चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल भटियात।
-अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक चंबा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।