मणिमहेश जाने वालों के लिए खुशखबरी: होली हेलिपैड से हेली टैक्सी सेवा की शुरुआत, जानिए कितना होगा किराया
मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। दो विमानन कंपनियों ने यह सुविधा शुरू की है जिसका किराया 4995 रुपये प्रति यात्री है। यह पहली बार है कि होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हुई है जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

संवाद सहयोगी, होली (चंबा)। उत्तर भारत की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों को भरमौर के साथ मंगलवार से होली हेलिपैड से भी गौरीकुंड (मणिमहेश) के लिए हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी।
होली से गौरीकुंड के लिए हेलि टैक्सी सुविधा उपलब्ध करने के लिए आगे आई दोनों विमानन कंपनियों के हेलीकॉप्टर होली हेलिपेड पहुंच गए हैं। डीजीसीए की अनुमति मिलने पर सोमवार को होली हेलिपैड में पूजा अर्चना की गई।
पूजा अर्चना के समय विशेषकर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी सहित हेली टैक्सी संचालक पायलट सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने भगवान भोले नाथ से होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा को सफल बनाने व श्रद्धालुओं की यात्रा को सफल बनाने व सब के लिए मंगलकामनाएं मांगी हैं।
यह पहला मौका है, कि मणिमहेश यात्रा के दौरान होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी उड़ेगी, ओर श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होना शिव भक्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। इससे पहले मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए ही हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होती थी।
वहीं हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होने पर कई यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिस कारण कई शिव भक्त मणिमहेश नहीं जा पाते थे। लेकिन इस बार भरमौर व होली दोनों जगहों से चार हेली टैक्सी गौरीकुंड के लिए उड़ेगी लिहाजा काफी शिव भक्त हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश जा सकेंगे।
4995 रुपये होगा किराया
होली से गौरीकुंड के लिए दोनों कंपनियां 4995 रूपए प्रति यात्री एक तरफा किराया वसूल करेगी। श्रद्धालुओं को दोनों तरफ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 9990 किराया चुकाना होगा। होली से उड़ने वाली हेली टैक्सी सेवाओं के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन (यानी काउंटर पर) भी टिकट उपलब्ध होगी।
हेली टैक्सी के माध्यम से भरमौर से गौरीकुंड तक का ट्रेक पांच से सात मिनट में तय हो जाता है। जबकि होली से गौरीकुंड तक उड़ान भरने में 14 से 15 मिनट का समय लगेगा। होली से पहली बार मणिमहेश के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हाेने पर न केवल श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी पंख लगेंगे।
मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए भी दो हेली टैक्सी हिमालयन हेली सर्विस और राजस एयरो स्पॉट, हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। भरमौर से गौलीकुंड के लिए एक तरफ़ा यात्रा का किराया 3340 रुपए प्रति यात्री है, और दोनों तरफ का यात्रा किराया 6680 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। ये दोनों हेली टैक्सी 10 अगस्त से सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
16 से शुरू हुई है अधिकारिक यात्रा
अधिकारिक तौर पर पवित्र मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त जन्माष्टमी से शुरू होगी। जो कि 31 अगस्त राधा अष्टमी के बड़े न्हौण तक चलेगी। राधा अष्टीम का पवित्र शाही स्नाना ( बड़ा न्हौण) भी इस बार अगस्त माह में आने के चलते इसे गर्म न्होण की संज्ञा दी जा रही है। लिहाजा यात्रा पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उम्मीद है। उधर अधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षा कर्मियों सहित प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जगह-जगह मोर्चा संभाल लिया है।
चंद्रमणि कुलेठी उपाध्यक्ष प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने बताया कि होली से गौरीकुंड के लिए मंगलवार से हेली टैक्सी सुविधा शुरू होगी। पहली बार होली से गौरीकुंड के लिए शुरू हो रही हेली टैक्सी सुविधा श्रद्धालुओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। मैं भगवान भोलेनाथ से हेली टैक्सी सुविधा सफल होने के साथ श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय बनाने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।
कार्यकारी एडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा देने के लिए दो कंपनियां आगे आई हैं। दोनों कंपनियों ने 4995 रूपये प्रति यात्री एक तरफ के किराए पर सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी। दो जगह से हेली टैक्सी सुविधा उपलब्ध होने पर श्रद्धालुओं को इसका काफी लाभ मिलेगा।
एमडी चिप्स एविएशन कमल कटोच ने बताया डीसीजीए की अनुमति मिलने के साथ सोमवार को पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को मौसम साफ रहने पर होली से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सुविधा शुरू होगी। भगवान भोलेनाथ सभी शिव भक्तों पर पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।