Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली से पहले स्वास्थ्य विभाग सख्त, चंबा में मिठाई दुकानों की छापेमारी; गुणवत्ता जांच शुरू

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 09:27 AM (IST)

    दीपावली के अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग ने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विंग चंबा ने साहो और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई की ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्वास्थ्य विभाग ने मिठाई की जांची गुणवत्ता (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, साहो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीपावली के अवसर पर मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विंग चंबा के सहायक आयुक्त दीपक आनंद के नेतृत्व में एक टीम ने साहो और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को मिठाइयों की गुणवत्ता और पनीर के उपयोग के संबंध में निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें रंगदार मिठाइयों के अधिक प्रयोग से बचने की सलाह दी गई। साथ ही दुकानों में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। सहायक आयुक्त ने कहा कि जल्द ही साहो का पुनः दौरा करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।