Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba: गोल्‍डन गर्ल सीमा ने फिर रचा इतिहास, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्‍वर्ण पदक; CM सुक्‍खू ने दी बधाई

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 03:14 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के चंबा की उड़नपरी व गोल्‍डन गर्ल सीमा (Golden Girl Seema) ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता है। सीमा की जीत पर मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने बधाई दी है। उड़नपरी सीमा कड़ी मेहनत के दम पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी हैं। सीमा वर्तमान में राष्ट्रीय एथलेटिक्स शिविर बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही हैं।

    Hero Image
    गोल्‍डन गर्ल सीमा ने फिर रचा इतिहास

    संवाद सहयोगी, चंबा। उड़नपरी व गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर चंबा जिला की बेटी सीमा ने एक बार फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीमा ने 11 से 15 अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक कर चुकी हासिल

    चंबा की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के एक छोटे से गांव रेटा से संबंध रखने वाली सीमा कड़ी मेहनत के दम पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी हैं। सीमा वर्तमान में राष्ट्रीय एथलेटिक्स शिविर बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में मेडिकल जांच कराने के बाद वापस लौटे Dalai Lama, कांगड़ा एयरपोर्ट पर भक्‍तों ने किया स्‍वागत

    सीमा का लक्ष्य 2024 में पेरिस में आयोजित होने वाली ओलिंपक में देश के लिए पदक लाना है। सीमा ने अपनी उपलब्धि के लिए प्रशिक्षकों और साई, एनसीओइ भोपाल के खेल स्टाफ को श्रेय दिया है।

    मुख्‍यमंत्री सुक्‍खू ने दी बधाई

    सीमा की जीत पर मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बधाई दी है। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर कर कहा, 'सीमा ने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। प्रदेश की यह बेटी युवाओं के लिए प्रेरणास्‍त्रोत है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते है। मुझे पूरा विश्वास है कि सीमा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रदेश को गौरवान्वित करती रहेंगी।'

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी मुहिम, बिश्नोई गैंग के सदस्य समेत दो गिरफ्ता