Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज बुखार और खांसी को हल्के में न ले, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 31 Aug 2019 10:35 AM (IST)

    बुखार व खांसी हाेने के मामले में जरा सी भी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है बरसात की वजह से स्क्रब टायफस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

    तेज बुखार और खांसी को हल्के में न ले, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

    चंबा, जेएनएन। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा ने स्क्रब टायफस और डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद शर्मा ने लोगों से अपील की है कि बच्चों या परिवार के किसी अन्य सदस्य को बुखार व खांसी होने पर इसे हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टायफस के लक्षण दिखने पर वह तुरंत अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज में स्क्रब टायफस, डेंगू व मलेरिया सहित दूसरे सभी रोगों की जांच व टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, मेडिकल कॉलेज चंबा के एमडी डॉ. संजय ने बताया कि बरसात के चलते स्क्रब टायफस ने जिला भर में पांव पसारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि दवा और बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध हैं।

     

    आम तौर पर बरसात के मौसम में तेज बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। यह बुखार स्क्रब टायफस भी हो सकता है। यह रोग एक जीवाणु विशेष (रिकेटशिया) से संक्रमित पिस्सु (माइट) के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाड़ियों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यह जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टायफस बुखार पैदा करता है। इस बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक, जोड़ों में दर्द, शरीर में एंठन, गर्दन में गिल्टियां आदि शामिल हैं। उन्होंने

    इसकी रोकथाम के उपाय भी बताए, जिनमें शरीर को ढक कर रखें, घर के आसपास सफाई, जब भी खेतों

    में जाएं तो जुराब इत्यादि पहने, घर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें। 

    चिंताजनक: महिलाओं को ज्यादा हो रहा है ये जानलेवा रोग, शोध से सामने आया ये कारण

    इससे संक्रमित रोगी को तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज करवाना चाहिए। अस्पताल में मरीजों को गायनी, मेडिसिन व चाइल्ड ओपीडी सहित अन्य ओपीडी की सेवाएं दी जा रही हैं। गौर रहे बरसात के मौसम में अकसर स्क्रब टायफस, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां पनप जाती है, ऐसे में इनसे बचने के लिए जागरूकता ही के साथ साथ खुद का बचाव करना भी बेहद जरूरी है। अपने आसपास सफाई रखें। 

     मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे मिलेगी सुविधा

    मेडिकल कॉलेज चंबा में ओपीडी, आइपीडी, 24 घंटे आपातकाल, 24 घंटे फार्मेसी, 24 घंटे एंबुलेंस  सेवाएं सभी मॉड्यूलर सुविधाओं के साथ जनरल वार्ड, उत्कृष्ट नर्सिंग देखभाल, हाइटेक प्रयोगशाला और डिजिटल एक्स- रे की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज के फोन नंबरों पर संपर्क कर मरीज किसी भी तरह की जानकारी के हासिल कर सकता है।

    यहां जागकर कट रही है लोगों की रातें, सुध लेना वाला भी कोई नहीं

    बिजली बोर्ड के आदेश से बिजली उपभोक्‍ताओं में मचा हड़कंप, जानें क्‍या है पूरा मामला

     

    comedy show banner