हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग; पढ़ें कितनी रही तीव्रता
हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के चंबा (Earthquake in Chamba) में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार ...और पढ़ें

एएनआई, चंबा। हिमाचल प्रदेश (Earthquake in Himachal) के चंबा (Chamba Earthquake) में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप का झटका सुबह 10:44 बजे जिले में 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।
बाढ़ और भूस्खलन ने बढ़ाई है राहगीरों की समस्या
वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो केलंग में जंगल कैंप के पास नाले में देर रात बाढ़ आने से तांदी किलाड़ संसारी मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग बंद होने से किलाड़ से मनाली आ रहे वाहन किलाड़ में फंस गए। सूचना मिलते ही बीआरओ मौके पर पहुंचा और सड़क बहाली शुरू की, लेकिन बारिश की तेज रफ्तार ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ा दी।
बारिश थमने का बाद बीआरओ ने सड़क बहाली शुरू को ओर दोपहर बाद सड़क को बहाल कर लिया। लाहुल स्पीति पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मनाली से किलाड़ जा रहे लोग उदयपुर में ही रुक गए। सड़क खुलते ही सभी लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। उदयपुर थाना प्रभारी जगदीश चन्द ने बताया कि जंगल कैंप के पास नाले में आई बाढ़ की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को अवगत करवा दिया था।
उन्होंने कहा कि जिला में सड़कों को स्थिति समय-समय पर पुलिस सोशल मीडिया पर सांझा करती है। लोगों से आग्रह है कि समस्त जानकारी जुटाने के बाद ही सफर पर निकलें। बीआरओ अधिकारी में बताया कि सुबह के समय भारी बारिश ने उनकी दिक्कत को बढ़ाया लेकिन दोपहर बाद सड़क को बहाल कर लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।