Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून व जुलाई में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग के लिए शेड्यूल जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jun 2021 08:55 PM (IST)

    संवाद सहयोगी चंबा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा ने जून व जुलाई में होने वाले ड्राइविग टेस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    जून व जुलाई में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग के लिए शेड्यूल जारी

    संवाद सहयोगी, चंबा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा ने जून व जुलाई में होने वाले ड्राइविग टेस्ट और वाहनों की पासिग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा (कार्यवाहक) डा. संजय धीमान ने बताया कि एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। 25 जून, 13 जुलाई और 22 जुलाई को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे। पहली, दो व 19 जुलाई को आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 29 जून, 12 जुलाई व 30 जुलाई को आरएलए चुवाड़ी, पांच जुलाई, छह जुलाई व 26 जुलाई को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 14 जुलाई, 15 जुलाई व 28 जुलाई को आरएलए तीसा, सात जुलाई, आठ जुलाई व 27 जुलाई को सलूणी तथा 20 जुलाई को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविग टेस्ट लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की पासिग 22 जून, 23 जून, 30 जून, नौ जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई व 29 जुलाई को चंबा, 29 जून, 12 जुलाई व 30 जुलाई को चुवाड़ी और पांच जुलाई, छह जुलाई व 26 जुलाई को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उक्त शेड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।