Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीड़ी में बाल संरक्षण पर किया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 04:10 PM (IST)

    चाइल्डलाइन चंबा की ओर से स्वास्थ्य केंद्र कीड़ी में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    कीड़ी में बाल संरक्षण पर किया जागरूक

    संवाद सहयोगी, साहो : चाइल्डलाइन चंबा की ओर से स्वास्थ्य केंद्र कीड़ी में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के टीम सदस्य काजू राम व विक्की ने बाल यौन शोषण व बाल-संरक्षण मुद्दों व कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता विषयों पर जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515 और कोरोना की हेल्पलाइन नंबर 1075 की सुविधा के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिता मनु, स्वास्थ्य अधिकारी चंदना, आशा रीता कुमारी, दर्शना कुमारी व रजनी विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने सुविधाओं के अलावा पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई।

    चाइल्डलाइन टीम ने लोगों को कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने विशेषकर शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी। इसके साथ ही लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन व उद्देश्यों के बारे में भी बताया।

    लोगों को प्राधिकरण के माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ यह भी आह्वान किया कि यदि इस दौरान कोई अति निर्धन परिवार, जिसे कहीं मजदूरी न मिल रही हो या उसके परिवार के लिए खाने-पीने की समुचित व्यवस्था न हो मास्क या सैनिटाइजर की आवश्यकता हो तो इसकी सूचना भी चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी जा सकती है, ताकि छानबीन के बाद ऐसे परिवारों की मदद की जा सके। कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।