Himachal News: चंबा में सनसनीखेज वारदात, चुवाड़ी में स्कूल परिसर में मिला महिला का नग्न अवस्था में शव
Himachal Pradesh News चंबा के चुवाड़ी में एक बुजुर्ग महिला का शव नग्न अवस्था में स्कूल के प्रांगण में मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

अंशुमन शर्मा, चुवाड़ी (चंबा)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आए हैं। तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती पंचायत कुडनू के राजकिय प्राथमिक स्कूल कुठेड के प्रांगण में एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी सुबह पता तब लगी जब स्थानीय लोग रास्ते से गुजर रहे थे। तब उन्होंन देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड़ के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पंहुच कर साक्ष्यों को जुटा रही है। फॉरेंसिक टीम गहनता से मामले की जांच करेगी।
मृतक महिला कमला देवी जलशक्ति विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुई थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद पुलिस किसी तरह का बयान जारी करेगी।
थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शिमला में गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े पंजाब के तीन युवक, खतरनाक वारदात को अंजाम देने आए थे?
यह भी पढ़ें- Himachal News: बैंक कर्मचारी ने ग्राहक का ATM कार्ड बदलकर निकाल लिए 30 हजार रुपये, प्रबंधन पहुंचा कोर्ट तो हुई FIR
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।