Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: चंबा में नौ दिन बाद भी लापता महिला का सुराग नहीं, तलाशी जारी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:39 PM (IST)

    चंबा जिले के सलूणी में एक महिला नौ दिन पहले लापता हो गई थी जिसके बाद से प्रशासन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। तलाशी अभियान में अब तक महिला की चप्पल और कपड़ों का कॉलर मिला है। परिजनों ने प्रशासन से महिला को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। बारिश के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।

    Hero Image
    डुगली में नौ दिन से महिला लापता का नहीं मिला कोई सुराग (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, सलूणी। जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत नडल के डुगली गांव की लापता महिला का नौ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिस कारण स्वजन चिंतित हैं।

    जानकारी के अनुसार डुगली गांव निवासी निवासी निर्मला देवी करीब नौ दिन पूर्व गांव के समीप पानी में बह गई थी, जिसके बाद से राजस्व प्रशासन और पुलिस लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।

    नायब तहसीलदार कमलेश कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम मौके पर लगातार कार्य कर रही है। तलाशी अभियान के दौरान अब तक महिला की चप्पल और कपड़ों का कालर बरामद हुआ है।

    खोज को और व्यापक बनाने के लिए मेटल डिटेक्टर टीम और डाग स्क्वाड टीम बुलाए गए हैं, ताकि क्षेत्र में गहन सर्च की जा सके। लेकिन, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी अब तक बही महिला का कोई भी सुराग न लग पाना स्वजनों को चिंतित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने प्रशासन से मांग की है कि महिला को जल्द से जल्द खोजा जाए। उधर, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि महिला को खोजने के लिए प्रयास जारी हैं।

    पंचायत के वार्ड मेंबरों तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर निरीक्षण किया जाएगा। लगातार हो रही वर्षा भी सर्च अभियान में बाधा बन रही है।