Himachal Rain: चंबा में बारिश का कहर जारी, तीसा में सभी स्कूल बंद; उफान पर नदियां-नाले
चंबा जिले में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ आ गई। तीसा में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया। पांगी में नालों में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और यातायात बाधित हो गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण टीम, चंबा। जिला चंबा में वीरवार को हुई भारी वर्षा के चलते जहां कई स्थानों पर नालों में बाढ़ आ गई तो कहीं घरों को खतरा पैदा हो गया।उपमंडल तीसा व पांगी में नालों में बाढ़ आने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
वहीं, उपमंडल तीसा में भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस दिन स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया। ऐसे में वीरवार को स्कूल बंद रहे। जानकारी के अनुसार वीरवार को भारी वर्षा के कारण उपमंडल तीसा के नेरा-मांडका-थल्ली मार्ग पर रलहेरा गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई।
इस कारण नाले के किनारे मौजूद एक घर को प्रशासन की ओर से खाली करवा दिया गया। वहीं, चंबा-तीसा मार्ग पर पंगोला नाला में भी बाढ़ आ गई। इससे चंबा-तीसा मार्ग भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। गनेड-बिहाली मार्ग भी दोपहर तक बंद रहा। ऐसे में उपमंडल तीसा के लोगों की समस्या बढ़ी रही।
अचानक बाढ़ जैसे बने हालात
वहीं, जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी की पंचायत शूण और फिंडरू में अचानक नालों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार फिंडरू पंचायत के फिंडपार गांव के हुराडा नाले और शूण पंचायत के हिलूटवान गांव के हिलु नाले में तेज बहाव आया। आशंका जताई जा रही है कि ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने के कारण यह स्थिति बनी।
गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, हिलु नाले में आई बाढ़ से लोक निर्माण विभाग की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और खेतों में मलबा फैल गया। इसी बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस भी हिलूटवान रूट पर फंस गई। वहीं, फिंडपार नाले पर बनी अस्थायी पुलिया बह जाने से गांवों का आपसी संपर्क कट गया है।
पांगी में हुई वर्षा व हिलु नाले में आई भारी बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त सड़क को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।मार्गों को बहाल करना विभाग की प्राथमिकता है। -रवि कुमार शर्मा, कार्यकारी अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल पांगी।
अड्डा प्रभारी, पांगा के संतोष यादव ने कहा कि किलाड़-हिलूटवान रूट पर गई बस बुधवार से ही सड़क टूटने के कारण फंसी हुई है। मार्ग के बहाल होते ही इसे गंतव्य की ओर ले जाया जाएगा।
उपमंडल तीसा में वीरवार को हुई भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर नालों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी रही। वहीं, मार्गों के बंद होने की भी सूचना मिली थी। ऐसे में वीरवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया-अंकुर ठाकुर, एसडीएम तीसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।