Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलहौजी के गुरुद्वारा साहिब में 11 जून से सजेगा 99वां सालाना दीवान, तैयारियां हुईं शुरू

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:59 PM (IST)

    श्री गुरु सिंह सभा डलहौजी 11 से 15 जून तक 99वां वार्षिक दीवान मना रही है। कार्यक्रमों में अखंड पाठ रागी जत्थों द्वारा कीर्तन और नगर कीर्तन शामिल हैं। कंवलजीत का गतका प्रदर्शन आकर्षण होगा। 15 जून को दीवान का समापन लंगर के साथ होगा। परमजीत सिंह और रमजोत सिंह ने सभी से कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

    Hero Image
    डलहौजी स्थित गुरुद्वारा साहिब में 11 जून से सजेगा 99वां सालाना दीवान

    संवाद सहयोगी,डलहौजी। श्री गुरु सिंह सभा डलहौजी के द्वारा सदर बाजार में स्थित गुरुद्वारा साहिब में आगामी 11 जून से 15 जून तक 99 वां सालाना दीवान सजाया जा रहा है।

    सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह व उपाध्यक्ष सरदार रमजोत सिंह ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीवान के शुभारंभ पर आरंभ होगा।

    वहीं 13 जून को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। जिसके उपरांत सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रागी भाई मनीश व भाई विशाल कोहली के द्वारा शब्द कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्तन के साथ अरदास के बाद गुरुद्वारा परिसर में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। सरदार परमजीत सिंह व सरदार रमजोत सिंह ने बताया कि 14 जून को सुबह 10 बजे से सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक रागी भाई मनीश व भाई विशाल कोहली व सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक रागी भाई कुलविंद्र सिंह व रागी जत्था शब्द कीर्तन से गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे।

    वहीं अरदास के साथ समाप्ति होगी। वहीं 14 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे नगर कीर्तन आयोजित किया जाएगा। नगर कीर्तन सदर बाजार स्थित गुरुद्वारा से शुरू होकर कोर्ट रोड, सुभाष चौक व गांधी चौक होता हुआ शाम आठ बजे गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर संपन्न होगा।

    उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन दौरान कंवलजीत व उनके दल द्वारा गतका का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा। सरदार परमजीत सिंह व रमजोत सिंह ने बताया कि 15 जून को सुबह 10 बजे से सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक रागी भाई कुलविंद्र सिंह व रागी जत्था शब्द कीर्तन करेंगे।

    वहीं दोपहर डेढ़ बजे से दोपहर दो बजे तक अरदास व समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा जिसके साथ सालाना दीवान संपूर्ण होगा। सरदार परमजीत सिंह व सरदार रमजोत सिंह ने सिंह सभा की ओर से क्षेत्रवासियों से सालाना दीवान दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में में बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है।

    comedy show banner