Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में जम्मू-कश्मीर के SPO का हाई वोल्टेज ड्रामा, आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या की कोशिश

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:23 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के एक एसपीओ शाम लाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बनीखेत में आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने 1200 नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी बताई। पुलिस और दमकल विभाग ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह विधायक रामेश्वरम सिंह के आश्वासन के बाद ही उतरने को तैयार हुआ। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

    Hero Image
    मानदेय कम होने की समस्या को लेकर आत्महत्या के इरादे से बनीखेत में पेड़ पर चढ़ गया जम्मू का एसपीओ

    संवाद सहयोगी, डलहौजी। उपमंडल डलहौजी के बनीखेत कस्बे में पुलिस, दमकल विभाग व अन्य लोगों में उस समय हडकंप मच गया। जब जम्मू-कश्मीर का एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर) बनीखेत-खैरी मार्ग पर आत्महत्या करने के इरादे से एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस विभाग व दमकल विभाग के कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों व लोगों की ओर से लाख समझाने के बावजूद शाम लाल पेड़ से उतरने को तैयार नहीं हुआ। पेड़ पर चढ़ने से पहले शाम लाल ने कॉल कर जानकारी दी थी कि वह जम्मू-कश्मीर में एसपीओ के पद पर कार्यरत है।

    दोपहर 12 बजे से पेड़ पर चढ़ा हुआ है

    उसका मानदेय काफी कम होने के कारण व आर्थिक तंगहाली में है। कई बार जम्मू-कश्मीर सरकार से गुहार लगाने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिए बनीखेत के समीप करीब दोपहर 12 बजे से पेड़ पर चढ़ा हुआ है।

    हेल्पलाइन से पुलिस को सूचना मिलने पर एसएचओ डलहौजी जगबीर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल, दमकल विभाग के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौका पर जुट गए और शाम लाल को पेड़ से उतरने के लिए मिन्नतें करने लगे।

    दमकल विभाग के कर्मचारियों की ओर से पेड़ के नीचे जाला भी लगा दिया गया और लंबी सीढ़ी भी मौका पर लाई गई थी। जबकि पुलिस कर्मचारी शाम लाल को समझा रहे थे। मगर, शाम लाल पेड़ से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ।

    पुलिस ने दिया आश्वासन

    पुलिस कर्मचारियों की ओर से पूछे जाने पर उसने अपना पहचान पत्र नीचे फेंका और कहा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उसने बताया कि मौका पर जम्मू के बणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वरम सिंह के मौका पर पहुंचकर उसे आश्वासन दिए जाने के बाद ही पेड़ से उतरेगा।

    एसएचओ जगबीर सिंह की ओर से फौरन बणी विस क्षेत्र के विधायक से फोन पर संपर्क कर सारी जानकारी दी गई। जिस पर विधायक ने जल्द मौका पर पहुंचने की बात कही।

    समाचार लिखे जाने तक विधायक का मौका पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस व दमकल जवानों सहित लोग मौका पर मौजूद थे। यह हाई वोल्टेज ड्रामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

    comedy show banner