Chamba Flood: आपदा पीड़ितों के लिए सरकार से मदद की गुहार, प्रभावितों को तत्काल मिले हर संभव मदद
चंबा में इंटक के पूर्व प्रधान सुनील दत्त राणा ने भारी बारिश और बादल फटने से प्रभावित लोगों को सरकार से तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं और उनके पास पुनर्निर्माण के लिए संसाधन नहीं हैं। राणा ने सरकार से मुफ्त इमारती लकड़ी और अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। प्रदेश में भारी बरसात व बादल फटने की घटनाओं में प्रभावित हुए लोगों के लिए इंतक ने भी सरकर से हर संभव सहयता जल्द से जल्द प्रदान किए जाने की मांग की है।
इंटक के जिला चंबा के पूर्व प्रधान सुनील दत्त राणा ने कहा कि प्रदेश में हुई इस भारी तबाही से सैंकड़ों हजारों लोगों के सिर से छत्त छीन गई है। जबकि दोबारा से अपने घर बनाने के लिए लोगों के पास आर्थिक संस्थान भी नहीं हैं।
ऐसे में सरकार प्रभावितों को उनके घर बनाने के लिए अधिक से अधिक श्यायता राशी प्रदान करने के साथ निश्शुल्क इमारती लकड़ी भी प्रदान करे। राणा ने पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी से भी इस मांग को सर्कार तक पहुंचा प्रभावितों को अधिक से अधिक मदद दीवाने का आग्रह किया है।
विशाल सेखड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।