NHPC चमेरा पॉवर स्टेशन-1 खैरी में हुई मॉक ड्रिल, मुसीबत में कैसे बचाएं खुद की जान; एक्सपर्ट ने दी ट्रेनिंग
चंबा के खैरी में एनएचपीसी के चमेरा-1 पावर स्टेशन में सीआईएसएफ द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को आपदा से निपटने के तरीके सिखाए गए। इस अभ्यास में एनडीआरएफ पुलिस और नागरिक सुरक्षा सहित कई विभागों ने भाग लिया।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। एनएचपीसी के चमेरा-1 पॉवर स्टेशन खैरी में स्थानीय सीआईएसएफ यूनिट सीपीएस के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल आयोजित हुई। जिसके तहत पॉवर स्टेशन खैरी के तहत चमेरा-1 कार्यशाला परिसर में भूकंप
सेवा-2 नदी स्थल व खैरी गांव में अचानक बाढ़, पावर हाउस, टीआरटी साइट से रिवर्स थ्रस्ट पानी के कारण बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन पर अभ्यास किया गया। जिसके अंतर्गत भूकंप ब बाढ़ की सूरत में लोगों के बचाव उपायों का व्यवहारिक अभ्यास किया गया।
वहीं, पॉवर स्टेशन के कर्मचारियों को भूकंप व बाढ़ कि स्थिति में अपने व दूसरों के बचाव के गुर भी सिखाए गए। इस मॉक ड्रिल में एनएचपीसी चमेरा पॉवर स्टेशन-1 खैरी के अधिकारियों, कर्मचारियों,सीआईएसएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों, जिला व उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन विंग के सदस्यों ,स्थानीय पुलिस, राज्य नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं चिकित्सा कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त अभ्यास बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।