Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा विश्व पर्यावरण दिवस पर डलहौजी में जागरूकता रैली, छात्रों ने लिया भाग, दुकानदारों को दिलाई शपथ

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:04 PM (IST)

    विश्व पर्यावरण दिवस पर डलहौजी में नगर परिषद हिलदारी और स्थानीय लोगों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने रैली को रवाना किया। छात्रों ने दुकानदारों को स्वच्छता और प्लास्टिक नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। कचरा प्रबंधन के लिए शपथ दिलाई गई। रैली के बाद कोर्ट रोड पर सफाई अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

    Hero Image
    विश्व पर्यावरण दिवस पर डलहौजी में जगी स्वच्छता की अलख

    संवाद सहयोगी, डलहौजी। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद डलहौजी के द्वारा हिलदारी डलहौजी व स्थानीय लोगों के साथ जन जागरूकता रैली व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

    रैली का उद्देश्य शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों बाज़ार, होटल और टैक्सी यूनियनों में स्वच्छता, प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण, और व्यवस्थित कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।

    इस मौके पर उपस्थित रहे एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी और व्यवहार में बदलाव सबसे आवश्यक है। उन्होंने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और हिलदारी व नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की। वहीं एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली में डलहौजी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। विद्यार्थियों ने दुकानदारों, होटल संचालकों व टैक्सी चालकों के साथ संवाद कर अव्यवस्थित कूड़ा न फैलाने ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने, कूड़ेदान का उपयोग करने व पुन प्रयोग और प्लास्टिक की खपत कम करने जैसे सन्देश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व वाहनों पर चिपकाए।

    रैली की एक विशेष पहल प्रतिज्ञा हस्ताक्षर अभियान भी रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने दुकानदारों और होटलों के कर्मचारियों से पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार अपनाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने और अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई।रैली में डलहौजी शहर की विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।

    इस रैली एवं सफाई अभियान के माध्यम से डलहौजी शहर को साफ, सुंदर और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाया गया। रैली के उपरांत नगर परिषद डलहौजी व हिलदारी के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी के विद्यार्थियों के साथ मिलकर कोर्ट रोड क्षेत्र में एक मिनी सफाई अभियान भी चलाया गया।

    विद्यार्थियों ने क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

    उल्लेखनीय है कि यह आयोजन हिलदारी डलहौजी द्वारा चलाए जा रहे ठोस कचरा प्रबंधन प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, कचरा प्रबंधन कर्मियों का सशक्तिकरण, और लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा को कम करना है।