Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग पर आरोपित प्रशिक्षु निलंबित, प्रशासन बोला- संस्थान तक सीमित नहीं है मामला

    By Suresh Thakur Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 04:39 PM (IST)

    Himachal Pradesh News, चंबा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में एक प्रशिक्षु को निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंबा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में आरोपित को निलंबित कर दिया गया है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, चंबा। हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रशिक्षु डॉक्टर से रैगिंग मामले को लेकर प्रबंधन ने आरोपित प्रशिक्षु को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं, मामले में शामिल पाए गए तीन अन्य प्रशिक्षुओं का माफीनामा लेने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यह निर्णय परिसर का माहौल शांत रखने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों की भूमिका की स्वतंत्र जांच होगी

    वहीं, आरोपित प्रशिक्षु ने शिकायतकर्ता पर बाहरी युवकों की मदद से धमकाने का आरोप लगाया। इस शिकायत को गंभीर मानते हुए कॉलेज प्रबंधन ने इसे पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। साथ ही धमकी और रैगिंग दोनों आरोपों की गहराई से जांच के लिए पूरा मामला कॉलेज की अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है। समिति अब दोनों पक्षों की भूमिका की स्वतंत्र जांच करेगी।

    13 प्रशिक्षुओं के लिए हैं बयान

    एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन दिनों तक विस्तृत पूछताछ कर 13 प्रशिक्षुओं के बयान लिए, जो इस पूरे प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण आधार बने। दोतरफा शिकायतों के बीच समिति ने दोनों पक्षों को समान गंभीरता से परखा, ताकि किसी भी छात्र के साथ अन्याय न हो। 

    कॉलेज तक सीमित नहीं है मामला

    जिला प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि यह मामला सिर्फ कॉलेज तक सीमित नहीं है। डीसी और एसपी की निगरानी में हाई-लेवल जांच की गई है। कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्राचार्य के माध्यम से प्रशासन को सौंप दी है। जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

    यह है मामला

    मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक प्रशिक्षु ने सोमवार को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें द्वितीय वर्ष के एक प्रशिक्षु पर रैगिंग के गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिकायत मिलते ही कॉलेज की आंतरिक एंटी रैगिंग कमेटी ने उसी दिन जांच शुरू कर दी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को उच्च स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपने का निर्णय लिया गया, जिसमें डीसी और एसपी चंबा भी सदस्य हैं। इस उच्च स्तरीय कमेटी की 20 सदस्यीय टीम ने लगातार तीन दिनों तक सभी संबंधित पक्षों से गहन पूछताछ कर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। हालांकि कुछ सदस्यों के हस्ताक्षर अभी लंबित होने के कारण रिपोर्ट को औपचारिक रूप से प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। रिपोर्ट को अब शनिवार को प्राचार्य को सौंपा जाएगा, जिसके बाद आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।

    ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता का कहना है कि रैगिंग जैसे गंभीर मामलों में कॉलेज प्रबंधन किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा। एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित प्रशिक्षु को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है, जबकि तीन छात्रों को माफीनामा लेने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया है। आरोपित प्रशिक्षु की शिकायत को निष्पक्ष जांच हेतु अनुशासन समिति और पुलिस को भेज दिया गया है।