कल से तैनात होंगी रेस्कयू टीमें, लगेंगे मेडिकल कैंप
मिथुन ठाकुर, चंबा मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पांच अगस् ...और पढ़ें

मिथुन ठाकुर, चंबा
मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पांच अगस्त को मेडिकल कैंप शुरू कर दिए जाएंगे। यात्रा से दस दिन पहले ही प्रशासन ने स्वास्थ्य कैंप व रेस्कयू टीमें तैनात करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती तदाद को देखते हुए लिया गया है। अधिकारिक तौर पर 15 अगस्त से यात्रा का आगाज होगा।
वहीं, सीएचसी होली में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। वहीं, कुगति, भरमौर, हड़सर, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड तथा डल पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी। प्रत्येक टीम में चार से पांच डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। मणिमहेश यात्रा के दौरान पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए लाखों की तादाद में देश के विभिन्न से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
वाहनों सहित श्रद्धालुओं के इतनी तादाद में पहुंचने से चंबा-भरमौर खासकर भरमौर से हड़सर तक घंटों जाम लगना आम बात हो जाती है। इसके लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं। इस बार पवित्र मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 15 अगस्त से आरंभ हो रही है और यह 29 अगस्त तक चलेगी। लेकिन अधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालु मणिमहेश के लिए जा रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पांच अगस्त से ही मेडिकल कैंप स्थापित करने का फैसला लिया है।
-----------
रेस्क्यू टीमें भी रहेंगी मौजूद :
यात्रा के दौरान लोगों को आपदा से बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें भी मौजूद रहेंगी। इसके लिए प्रशासन ने मनाली से आठ इंस्ट्रक्टर व एक एडवांस कोर्स किए रेस्क्यू मास्टर को बुलाया है। इनकी अगुवाई में विभिन्न टीमों का गठन किया जाएगा। ये टीमें भरमौर, क्लाह, कुगति, हड़सर, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड व डल पर मौजूद रहेंगी, ताकि आपदा के समय लोगों की सहायता की जा सके।
------------
-लंगर समितियां व विद्युत बोर्ड करेगा बिजली व्यवस्था
मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर से धनछो तक लंगर समितियों द्वारा बिजली की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, विद्युत बोर्ड द्वारा धनछो, गौरीकुंड तथा डलझील में सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को रात के समय सफर करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा डल झील की सफाई व्यवस्था समेत शौचालयों का प्रबंध करने का भी लंगर समितियों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है।
---------------
भरमौर से आगे होगी दो हजार वाहनों की पार्किंग :
यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा भरमौर से आगे हड़सर व सूंकू दी टपरी में करीब दो हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं, ताकि यात्रियों को वाहनों की खड़ा करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
----------
13 सहायता कक्ष पर मिलेगी सहायता :
यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से 13 सहायता कक्ष की स्थापना की जाएगी। इनमें से आठ सहायता कक्ष हड़सर व इसके आगे स्थापित किए जाएंगे। एक भरमौर, एक भरमाणी, कुगति सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इनकी स्थापना की जाएगी। सहायता कक्षों पर यात्रियों को यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, इसके अलावा पुलिस सहायता कक्षों में भी यह सुविधा रहेगी।
-----------
उत्कृष्ट कार्य करने पर मिलेगा सम्मान :
मणिमहेश यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए अहम निर्णय प्रशासन ने लिया है। इसके तहत यात्रा में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा।
-----------
मणिमहेश यात्रा के लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। पांच अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीमों सहित रेस्क्यू टीमें जरूरी स्थलों के लिए रवाना हो जाएंगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
-विनय धीमान, एडीएम भरमौर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।