Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के बढ़ते खतरे से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, चंबा जिले में जारी किया गया एडवाइजरी

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:01 PM (IST)

    देश में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए चंबा का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अस्पतालों को निगरानी बढ़ाने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव मामलों की जानकारी तुरंत साझा करने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई है। कोरोना और फ्लू के सामान्य लक्षणों के प्रति सतर्क रहने की बात कही गई है।

    Hero Image
    कोरोना नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, चंबा। देशभर में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों को इसे लेकर जारी किए आदेशों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. विपिन ठाकुर ने भी जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों को एडवाइजरी जारी कर इसे लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि आने वाले समय में कोरोना (कोविड-19) और इन्फ्लूएंजा (फ्लू) के मामलों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को लेकर सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। हिमाचल नेशनल हेल्थ मिशन ने विस्तृत दिशा निर्देश इस संबंध में जारी कर दिए हैं जिसके तहत ओपीडी और आईपीडी में इस तरह की गंभीर स्वसन बीमारी के मामलों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग,आईडीएसपी पोर्टल के माध्यम से सांझा करना होगा।

    स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने ओर अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र, एंटीबायोटिक्स और अन्य आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा है। इन निर्देशों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार रहे।

    यदि किसी भी जांच मामले की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसकी जानकारी तुरंत जिला और राज्य निगरानी इकाइयों के साथ साझा की जाए। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि मामलों की सटीक संख्या का पता चल सके और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने इस दौरान बचाव के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की बात कही है।

    इसमें हाथों की साफ-सफाई बनाए रखना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना शामिल है। बताया कि कोरोना और फ्लू के सामान्य लक्षण हैं। संक्रमित लोगों को मुख्य रूप से सूखी खांसी, नाक बहना या बंद होना, सिरदर्द, गले में खराश, बुखार और थकान जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. कुछ मामलों में, स्वाद या गंध का पता न चलना ये लक्षण फ्लू के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए सावधानी बरतना और जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों को दिखाना व उनकी सलाह लेना अति आवश्यक है।