Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Flood: बाढ़ से सियूल नदी में समाया 2 मंजिला मकान, भवन में रहते थे CISF के 7 जवान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    चंबा जिले के सलूणी और चुराह में भारी बारिश से तबाही हुई है। सियूल बीयर साइट पर सीआईएफ जवानों का दो मंजिला भवन नदी में बह गया लेकिन सभी जवान सुरक्षित निकल गए। मकान और सुरक्षा दीवारें टूटने से लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है और प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।

    Hero Image
    सियूल नदी में समाता 2 मंजिला मकान (जागरण संवाददाता द्वारा फोटो)

    संवाद सहयोगी, सलूणी। चंबा जिले के सलूणी और चुराह उपमंडल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। जगह-जगह मकान और डंगे टूट रहे हैं, तो वहीं लोगों के आशियाने खतरे में आ गए हैं।

    इसी बीच सियूल बीयर साइट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां सीआईएफ जवानों का दो मंजिला भवन कुछ ही मिनटों में सियूल नदी की तेज धाराओं में समा गया। गनीमत रही कि स्थिति को भांपते हुए भवन में रह रहे सातों जवान समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अंदर रखा अधिकांश सामान पानी के साथ बह गया। जवानों और एनएचपीसी कर्मचारियों ने शुरू में भवन से सामान बाहर निकालने की कोशिश जरूर की, मगर नदी का रौद्र रूप देखकर सभी सुरक्षित स्थान पर चले गए।

    पंद्रह मिनट में ढह गया भवन

    करीब पंद्रह मिनट पहले ही भवन के साथ लगता डंगा नदी में समा गया था और उसके बाद कुछ ही मिनटों में पूरा भवन खिलौने की तरह ढहकर मलबे में तब्दील हो गया।

    इस पूरे दृश्य को सामने से मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसकी लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

    भारी बारिश और भवन गिरने की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और अपने मकानों को लेकर भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

    ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते नदी लगातार उफान पर है और खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों व खड्डों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह के बड़े हादसे से लोगों की जान बचाई जा सके।