भटियात में चिट्टा के साथ पकडे गए मामले में एक और गिरफ्तार, पठानकोट के शख्स से खरीदा था नशा
चंबा जिले के भटियात में चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी राहुल महाजन ने पुलिस को बताया कि उसने यह नशा पठानकोट के दीपक कुमार से खरीदा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की गहन जांच करने की बात कही है।
संवाद सहयोगी, चुवाड़ी। जिला चंबा के उपमंडल भटियात में हाल ही में चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित से पुलिस की ओर से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपित राहुल महाजन निवासी सिहुंता ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने यह चिट्टा पठानकोट निवासी दीपक कुमार हाउस नंबर 171 वार्ड नंबर 26 मोहल्ला नेहरु नगर तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) से खरीदा था।
इस पर शुक्रवार को दीपक कुमार के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से उक्त मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।