Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटियात में चिट्टा के साथ पकडे गए मामले में एक और गिरफ्तार, पठानकोट के शख्स से खरीदा था नशा

    चंबा जिले के भटियात में चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी राहुल महाजन ने पुलिस को बताया कि उसने यह नशा पठानकोट के दीपक कुमार से खरीदा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की गहन जांच करने की बात कही है।

    By Suresh Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 24 May 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    भटियात में चिट्टा के साथ पकडे गए मामले में एक और गिरफ्तार (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, चुवाड़ी। जिला चंबा के उपमंडल भटियात में हाल ही में चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित से पुलिस की ओर से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपित राहुल महाजन निवासी सिहुंता ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने यह चिट्टा पठानकोट निवासी दीपक कुमार हाउस नंबर 171 वार्ड नंबर 26 मोहल्ला नेहरु नगर तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) से खरीदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर शुक्रवार को दीपक कुमार के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से उक्त मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।