Chamba: बिना गलतियां निकाले जांची जा रही थी होमवर्क कापियां, चार अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस
शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग ने उक्त स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पर पाया कि बिना छुट्टी मंजूर करवाए शिक्षक की कैजुअल लीव लगी हुई थी। टीम ने जब बच्चों के होमवर्क की कापियों की जांच की तो पाया कि बिना गलतियां निकाले कापियों की जांच की जा रही है।

संवाद सहयोगी, चंबा: जिला चंबा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग में तैनात शिक्षिका सहित प्राथमिक पाठशाला कलसुईं से राख के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजी गई शिक्षिका स्कूल से बिना छुट्टी स्वीकृत करवाए नदारद पाई गई हैं।
वहीं उच्च विद्यालय तराला में भी बिना छुट्टी मंजूर करवाए शिक्षक की कैजुअल लीव लगी पाई गई। इसी स्कूल में हिमाचल ट्रेजरी रूल चार के तहत कार्य न करवाकर सीधे कैशबुक भरी जा रही थी। इसका पता तब चला जब शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग ने उक्त स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक को भी नोटिस जारी
मंगलवार को शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग दो की संयुक्त टीम विकास महाजन व सुमन मिन्हास तथा डिप्टी डीओ निरीक्षण विंग दिनेश राठौर व घुंघरू राम की अगुआई में प्राथमिक स्कूल बाग, कलसुईं, राख, ब्रेही, तराला तथा उच्च विद्यालय तराला में औचक निरीक्षण करने पहुंची।
इस दौरान प्राथमिक पाठशाला ब्रेही तथा तराला में तो व्यवस्थाएं सही पाई गई लेकिन जब टीम ने बाग स्कूल में निरीक्षण किया तो पाया कि स्कूल प्रभारी 31 जनवरी को बिना छुट्टी मंजूर करवाए गैर हाजिर थीं। इस पर शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वाट्सएप पर आर्डर करने पर नोटिस
जब टीम प्राथमिक पाठशाला राख पहुंची तो पाया कि प्राथमिक पाठशाला कलसुईं से राख के लिए एक शिक्षिका की 30 व 31 जनवरी को दो दिन के लिए प्रतिनियुक्ति के आर्डर हुए थे लेकिन शिक्षिका महज 30 जनवरी को ही राख स्कूल में उपस्थित हुई।
जबकि 31 जनवरी को न तो शिक्षिका राख स्कूल में उपस्थित थीं और न ही कलसुईं स्कूल गई थीं। वहीं यह भी पाया गया कि उक्त शिक्षिका के आर्डर सही नियमों को न अपनाते हुए वाट्सएप पर ही किए गए थे। गैर हाजिर रहने पर शिक्षिका तथा सही नियमों का अनुसरण न करते हुए वाट्सएप पर आर्डर करने पर राख स्कूल के सीएचटी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
लापरवाही बरतनें पर होगी कार्रवाई
उक्त स्कूलों में निरीक्षण विंग की टीम ने जब बच्चों के होमवर्क की कापियों की जांच की तो पाया कि शिक्षकों की ओर से बिना गलतियां निकाले कापियों की जांच की जा रही है। इस पर टीम ने शिक्षकों को फटकार लगाई तथा आदेश दिए कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरती जाए। यदि लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।