चंबा में मणिमहेश यात्रियों से भरी कार रावी नदी में गिरी, तीन लापता
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुखद घटना हुई जहां मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार रावी नदी में गिर गई। पांच यात्रियों में से दो को बचा लिया गया है जबकि तीन अभी भी लापता हैं और उनकी खोज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में चालक का नियंत्रण खो गया जिससे यह हादसा हुआ।

जागरण टीम,चंबा। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गैठी देवी मंदिर के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अचानक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार बताए जा रहे है । स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर दो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शेष तीन लोग नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से सीधे नदी में जा गिरा। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।