Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चंबा रोजगार कार्यालय में 29 युवाओं ने दिया इंटरव्यू, 17 युवाओं को लगी नौकरी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    चंबा रोजगार कार्यालय में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 28 युवाओं में से 17 का चयन हुआ। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों हेतु यह इंटरव्यू आयोजित किया गया। चयनित युवाओं को हिमाचल और चंडीगढ़ में नौकरी मिलेगी जिसमें 17500 से 24000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आगामी इंटरव्यू 11 सितंबर से सुंडला डलहौजी और चुवाड़ी में होंगे।

    Hero Image
    जिला रोजगार चंबा में 28 ने दिया साक्षात्कार, 17 युवाओं को मिला रोजगार (File Photo)

    संवाद सहयोगी, चंबा। जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा में बुधवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस इंटरव्यू में कुल 28 युवाओं ने भाग लिया।

    कंपनी के प्रतिनिधियों ने 17 का चयन कर लिया है। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल और चंडीगढ़ में नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा और 17,500 रुपए से 24,000 रूपए के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद भरने के लिए जिला चम्बा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 11 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय सुंडला, 12 को उप रोजगार कार्यालय डलहौजी और 15 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।

    अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक और वजन 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

    आवेदकों को विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

    अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय की ओर से वर्षभर कैंपस इंटरव्यू के साथ ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इनमें सैकड़ो की संख्या में युवा भाग लेते हैं।