Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: चंबा में दो दर्दनाक हादसे, बाइक पहाड़ी से टकराने से एक की मौत; सड़क से चमेरा डैम में जा गिरा व्यक्ति

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:18 PM (IST)

    Himachal Pradesh News चंबा-भरमौर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौत हो गई। परिजनों ने हिट एंड रन की आशंका जताई है। वहीं एक अन्य घटना में एक व्यक्ति चमेरा डैम के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    चंबा-भरमौर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व चमेरा डैम में गिरा व्यक्ति। जागरण

    मिथुन ठाकुर, चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शनिवार रात को दो हादसे हुए हैं। इनमें से एक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। जबकि दूसरे हादसे में एक व्यक्ति सड़क से कई मीटर गहरे चमेरा डैम किनारे जा गिरा, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक पोस्ट आफिस कर्मचारी युवक की जान चली गई। यह घटना जांघी ग्राम पंचायत के बन्नी माता मंदिर के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में 34 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र कूंजु राम निवासी गांव व डाकघर परंघाला तहसील भरमौर के रूप में हुई है।

    हादसा शनिवार रात करीब एक बजे हुआ। जानकारी के अनुसार दिनेश किसी कार्य को लेकर चंबा मुख्यालय गया था, जो रात के समय घर लौट रहा था। वापसी के दौरान जब वह जांघी के पास बन्नी माता मंदिर के नजदीक पहुंचा तो मोटरसाइकिल (एचपी 46 4274) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई।

    वाहन चालकों ने पुलिस को किया सूचित

    हादसे के बाद दिनेश गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा था। इसी बीच मार्ग से अन्य वाहनों से लोग गुजरे तो उन्होंने इस दर्दनाक दृश्य को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही, पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही शव को कब्जे में लिया।

    परिवार ने हादसे पर उठाए सवाल

    इस घटना ने जहां दिनेश के परिवार को गहरा सदमा दिया है, वहीं उनके स्वजन ने इस हादसे को लेकर कई सवाल उठाए हैं। स्वजन का आरोप है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने का परिणाम है। उनका मानना है कि किसी वाहन ने दिनेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है, जिससे उसने संतुलन खो दिया और यह दुखद हादसा हुआ। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करने और सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

    सड़क से चमेरा डैम किनारे जा गिरा व्यक्ति

    वहीं दूसरे मामले में लचौड़ी-सुंडला मार्ग पर शनिवार रात को एक व्यक्ति असंतुलित होकर चमेरा एक डैम के किनारे जमी गाद में जा गिरा, जो सुबह तक वहीं पड़ा रहा। जब सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो उन्होंने डैम किनारे एक व्यक्ति को गिरे पाया, जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को दी।

    कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया घायल

    सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा व्यक्ति को निकालने के लिए डैम किनारे पहुंची। इसके बाद कड़ी मशक्कत से व्यक्ति को घायलावस्था में सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। व्यक्ति चंबा जिला के राजपुरा का बताया जा रहा है। उधर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।